लॉगिन

किआ EV9 2024 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर बनी, वार्षिक पुरस्कारों में इलेक्ट्रिक कारों का रहा दबदबा

EV9 ने EV ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता, जबकि ह्यून्दे आइयोनिक 5 N को परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर चुना गया.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 28, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • किआ EV9 ने सर्वोच्च सम्मान प्राप्त किया
  • ह्यून्दे आइयोनिक 5 N ने वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार पुरस्कार जीता
  • वॉल्वो EX30 ने वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर की ट्रॉफी अपने नाम की

2024 विश्व कार पुरस्कारों में इलेक्ट्रिक वाहन एक बार फिर चमके, इस साल के पुरस्कारों में लगभग हर श्रेणी में एक इलेक्ट्रिक वाहन ने ट्रॉफी हासिल की. ऑल-इलेक्ट्रिक किआ ईवी9 एसयूवी ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर खिताब के लिए वॉल्वो EX30 को मामूली अंतर से पछाड़ते हुए शीर्ष सम्मान हासिल किया. किआ के नए फ्लैगशिप ने विश्व इलेक्ट्रिक वाहन कैटेगरी में भी जीत हासिल की, जहां मतदान के अंतिम दौर में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू i5 और वॉल्वो EX30 से हुआ था.

Kia EV 9 World Car Awards 2024

EV9 को भारत में 2024 में लॉन्च करने की तैयारी है

 

“हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि 2024 ईवी9 को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम दिया गया है. यह जीत तकनीक और डिजाइन उत्कृष्टता की सीमाओं को आगे बढ़ाने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. किआ EV9 की निरंतर सफलता हमें शानदार वाहन देने के लिए प्रेरित करेगी जो दुनिया भर के ग्राहकों के लिए ड्राइविंग अनुभव को फिर से परिभाषित करते हैं, ”किआ के अध्यक्ष और सीईओ हो सुंग सॉन्ग ने कहा.

 

वॉल्वो की नई छोटी ईवी वर्ल्ड अर्बन कार कैटेगरी में जीत हासिल कर खाली हाथ घर नहीं गई. कैटेगरी में ईवी का मुकाबला लेक्सस एलबीएक्स और बीवाईडी डॉल्फिन से था.

Volvo EX 30 World Urban Car 2024

वर्ल्ड अर्बन कार कैटेगरी में वॉल्वो EX30 विजेता रही

 

परफॉरमेंस कार श्रेणी में, नई ह्यून्दे आइयोनिक 5 N ने BMW M2 और BMW XM को आसान अंकों के अंतर से पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली. दिलचस्प बात यह है कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब ह्यून्दे और सहयोगी फर्म किआ ने तीन सेग्मेंट, कार ऑफ द ईयर, इलेक्ट्रिक वाहन ऑफ द ईयर और परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर में पुरस्कार जीते हैं और लगातार तीसरे वर्ष कोरियाई ब्रांडों में से एक ने पुरस्कार जीता है.

Hyundai Ioniq 5 N World Performance Car 2024

Ioniq 5 N को वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार 2024 में विजेता घोषित किया गया

 

ह्यून्दे ने 2022 में आइयोनिक 5 और 2023 में आइयोनिक 6 के साथ साल की आखिरी दो ट्रॉफी जीती थीं, साथ ही दोनों मॉडलों ने अपने-अपने वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहन कैटेगरी में भी जीत हासिल की थी. किआ EV6 GT पिछले साल की परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर थी.

 

लग्जरी कार सेगमेंट की बात करें तो बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज/आई5 को विजेता चुना गया. बीएमडब्ल्यू की सेडान कैटेगरी में अपने प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और ऑल-इलेक्ट्रिक मर्सिडीज ईक्यूई एसयूवी के खिलाफ थी.

BMW 5 Series World Luxury Car 2024

पुरस्कार विजेताओं में टोयोटा थी, जिसने नई प्रियस के साथ डिजाइन ऑफ द ईयर अवार्ड 2024 अपने नाम किया. टोयोटा की अग्रणी हाइब्रिड, जो अब अपनी पांचवीं पीढ़ी में है, श्रेणी में नई फोर्ड ब्रोंको और फेरारी पुरोसांगु के खिलाफ थी और अंतिम अंक तालिका में जीत हासिल करने में सफल रही.

 

विजेताओं की सूची

कैटेगरीविजेता
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयरकिआ EV9
वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयरबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ / i5
वर्ल्ड परफॉर्मेंस कारह्यून्दे आइयोमिक 5 N
वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकलकिआ EV9
वर्ल्ड अर्बन कारवॉल्वो EX30
वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयरटोयोटा प्रियस
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें