लॉगिन

किआ इंडिया ने 2.50 लाख वाहनों के निर्यात का आंकड़ा पार किया

किआ इंडिया ने अगस्त 2019 से अप्रैल 2024 तक अपने अनंतपुर प्लांट में बनी 2.50 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात किया है, जिसमें सेल्टॉस शीर्ष योगदानकर्ता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 3, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • किआ इंडिया ने 2019 से 2024 तक 250,000 से अधिक कारों का निर्यात किया
  • सेल्टॉस सबसे ज्यादा निर्यात वाला मॉडल है, जो किआ के सभी निर्यातों में लगभग 60 प्रतिशत का योगदान देता है
  • किआ इंडिया ने मई 2024 में भारत में 19,500 वाहन बेचे

किआ इंडिया ने अगस्त 2019 से अप्रैल 2024 तक 250,000 से अधिक कारों का निर्यात करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. यह उपलब्धि अपने वैश्विक नेटवर्क के भीतर निर्माण और निर्यात दोनों के लिए भारत को एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में लाभ उठाने के लिए किआ की रणनीतिक प्रतिबद्धता को दिखाती है. किआ की निर्यात सफलता में किआ सेल्टॉस शीर्ष योगदानकर्ता के रूप में उभरी है, जो कुल निर्यात का लगभग 60 प्रतिशत है. सॉनेट दूसरे स्थान पर है, जो 34 प्रतिशत निर्यात का प्रतिनिधित्व करता है, और कारेंज बाकी हिस्सेदारी के लिए जिम्मेदार है.

 

यह भी पढ़ें: किआ EV3 वैश्विक बाज़ार में हुई पेश, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 600 किमी तक की रेंज

 

घरेलू बाज़ार में मई में कंपनी ने भारत में 19,500 वाहन बेचे, जो मई 2023 में बेची गई 18,766 कारों से 3.9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है. सॉनेट 7,433 कारों के साथ सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था, उसके बाद सेल्टॉस 6,736 यूनिट्स के साथ दूसरे और कारेंज 5,316 कारें के साथ तीसरे स्थान पर है.

Kia Sonet Lead

मई महीने में सॉनेट किआ इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही

 

किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं मार्केटिंग प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने बिक्री वृद्धि का श्रेय नए मॉडल वेरिएंट पेश करने और कंपनी के बिक्री नेटवर्क के विस्तार को दिया. किआ इंडिया जल्द ही 10 लाख घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार कर लेगी. अपनी स्थापना के बाद से किआ ने भारत में 9.8 लाख से अधिक वाहन बेचे हैं, जिसमें सेल्टॉस का कुल घरेलू बिक्री में लगभग 50 प्रतिशत योगदान है.

 

कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वह 2024 की दूसरी छमाही में EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी और नई कार्निवल लॉन्च करेगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें