लॉगिन

महिंद्रा पैसेंजर वाहनों के उत्पादन में जुलाई 2020 में आई 39.96 प्रतिशत की गिरावट

जुलाई 2020 में कंपनी ने थार, TUV300, TUV300+, बोलेरो प्लस और महिंद्रा अल्तुरस G4 जैसी कारों की एक भी यूनिट का उत्पादन नहीं किया है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 12, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2020 में 10,678 पैसेंजर वाहनों का उत्पादन किया है जो पिछले साल इसी महीने बने 17,785 वाहनों के मुकाबले 39.96 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. उत्पादन के इस आंकड़ें में सबसे ज़्यादा जिस पैसेंजर वाहन का निर्माण किया गया, वो 4 मीटर से कम आकार वाली बोलेरो पावर प्लस है. महिंद्रा ऑटोमोटिव ने जुलाई 2020 में एसयूवी की 3,079 यूनिट बेची हैं जो संख्या पिछले साल इसी महीने बनी 3,775 यूनिट की तुलना में थोड़ी है और 18.43 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाती है. इसी महीने कंपनी ने थार, टीयूवी300, टीयूवी300 प्लस, बोलेरो प्लस और महिंद्रा अल्तुरस जी4 जैसी कारों की एक भी यूनिट का उत्पादन नहीं किया है.

    68k9ljfsमहिंद्रा ने जुलाई 2020 में 25,678 वाहन बेचे हैं

    महिंद्रा ऑटोमोटिव के बाकी पैसेंजर वाहनों के उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गई है. महिंद्रा ने केयूवी100 की जुलाई 2020 में 273 यूनिट का उत्पादन किया जो जुलाई 2019 में बने 752 यूनिट के मुकाबले 63.69 प्रतिशत की कमी को दर्शाता है. एक्सयूवी300 के उत्पादन में भी 54.51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है जो जुलाई 2019 में बने 5,410 वाहन के मुकाबले पिछले महीने 2,461 यूनिट रहा. स्कॉपिर्यो के उत्पादन में मामूली 2.19 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है जिसमें कंपनी ने जुलाई 2019 में बनी 3,102 एसयूवी के मुकाबले जुलाई 2020 में 3,034 एसयूवी बेची हैं.

    ये भी पढ़ें : BS6 महिंद्रा XUV300 के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की गई

    rjegcvegमहिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2020 में 10,678 पैसेंजर वाहनों का उत्पादन किया है

    एक्सयूवी500 की बात करें तो पिछले साल जुलाई में 1,198 यूनिट का उत्पादन किया गया था जो इस जुलाई में 669 यूनिट रह गया है जो 44.15 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. इन सबके अलावा महिंद्रा ने बोलेरो के उत्पादन को बढ़ाया है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी पसंद किया जाता है. महिंद्रा ने पिछले महीने बोलेरो की 1,126 यूनिट का उत्पादन किया जो जुलाई 2019 में सिर्फ 6 यूनिट पर सिमट गया था. बिक्री की बात करें तो महिंद्रा ने जुलाई 2020 में 25,678 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 40,142 वाहन था, ये जो साल दर साल की बिक्री में 36 प्रतिशत गिरावट दिखाता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें