लॉगिन

महिंद्रा XUV700 SUV: वेरिएंट के हिसाब से जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

महिंद्रा ने फिलहाल SUV के निचले वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान किया है, वहीं कुछ हफ्तों में बाकी वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएंगे. जानें फीचर्स के बारे में...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 16, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई XUV700 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 11.99 लाख रुपए है. फिलहाल कंपनी ने भारत में XUV700 के चुनिंदा वेरिएंट्स ही लॉन्च किए हैं. महिंद्रा की ओर से अब यह सबसे महंगी SUV है जिसने बाज़ार में XUV500 की जगह ली है. नई कार के साथ 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन दिया गया है जो दो किस्म की ट्यूनिंग में आता है. कंपनी ने इस SUV को 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के विकल्प दिए हैं.

    2598vv4c

    महिंद्रा ने XUV700 दो सीरीज़ - MX और ऐड्रीनोएक्स (AX) में पेश की है जिसमें पहली सीरीज़ को 3 वेरिएंट्स - AX3, AX5 और AX7 में लॉन्च किया गया है. यहां हम आपको बता रहे हैं तीनों वेरिएंट के हिसाब से कार के फीचर्स के बारे में.

    महिंद्रा XUV700 MX

    महिंद्रा ने फिलहाल SUV के निचले वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान किया है, वहीं आगामी कुछ हफ्तों में इसके बाकी वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएंगे. महिंद्रा ऑटोमोटिव ने बेस MX पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 11.99 लाख तय की है जो MX डीज़ल वेरिएंट के लिए रु 12.49 लाख तक जाती है. XUV700 के MX वेरिएंट के साथ नीचे बताए गए फीचस मिले हैं.

    8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

    7-इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर

    एंड्रॉइड ऑटो

    स्मार्ट डोर हैंडल्स

    एलईडी टेललैंप

    स्टीयरिंग पर मिले स्विच

    इलेक्ट्रिक ओआरवीएम के साथ टर्न इंडिकेटर

    डे-नाइट आईआरवीएम

    17-इंच स्टील व्हील्स

    महिंद्रा XUV700 AX3 वरिएंट

    gpv6cheg

    महिंद्रा XUV700 के AX3 पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 13.99 लाख रखी गई है. AX3 डीज़ल वेरिएंटी की कीमतों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. इस वेरिएंट के साथ पहले बताए गए फीचर्स के अलावा अलग से जो फीचर्स मिले हैं वो इस प्रकार हैं.

    डुअल एचडी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट और 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर

    अमेज़ॉन ऐलेक्सा बिल्ट-इन

    वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

    ऐड्रीनोएक्स कनेक्ट के साथ 60 से ज़्यादा कनेक्टेड फीचर्स

    6 स्पीकर्स और साउंड स्टेजिंग

    एलईडी डीआरएल और अगले हिस्से में फॉग लैंप्स

    17-इंच स्टील व्हीलस के साथ कवर्स

    ये भी पढ़ें : नई महिंद्रा XUV700 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 11.99 लाख

    महिंद्रा XUV700 AX5 वेरिएंट

    nti9na5g

    AX5 पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 14.99 लाख है. AX3 और AX5 वेरिएंट में मिले फीचर्स के अलावा इस वेरिएंट अलग से आगे बताए गए फीचर्स दिए गए हैं.

    स्कायरूफ

    17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स

    कर्टन एयरबैग्स

    एलईडी क्लियर-व्यू हैडलैंप्स

    सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स

    कॉर्नरिंग लैंप्स

    महिंद्रा XUV700 AX7 वेरिएंट

    hijntuoc

    भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा जल्द ही नई XUV700 के टॉप मॉडल AX7 को बाज़ार में लॉन्च करेगी AX5 के साथ मिले फीचर्स के अलावा AX7 वेरिएंट के साथ जो फीचर्स मिले हैं वो इस प्रकार हैं.

    आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

    ड्राइवर ड्रॉज़िनेस अलर्ट

    स्मार्ट क्लीन ज़ोन

    डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

    18-इंच डायमंड कट अलॉय

    लैदरेट सीट्स

    लैदर स्टीयरिंग और गियर लीवर

    6-वे पावर सीट के साथ मेमोरी

    साइड एयरबैग्स

    ये भी पढ़ें : महिंद्रा ने तमिलनाडु में बनाया 454 एकड़ में फैला नया SUV टैस्टिंग ट्रैक

    बता दें कि इस वेरिएंट के लॉन्च के साथ ही महिंद्रा SUV के साथ मिले वैकल्पिक फीचर्स की जानकारी भी देने वाली है. इनमें सोनी 3डी साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक स्मार्ट डोर हैंडल्स, 360-डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें