लॉगिन

एमजी विंडसर ईवी: कीमत और वैरिएंट्स की पूरी जानकारी

एमजी विंडसर ईवी को तीन वैरिएंट्स- एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में पेश किया गया है, जिनकी कीमत रु.9.99 लाख से शुरू होती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 22, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • एमजी विंडसर ईवी दो खरीद विकल्पों के साथ पेश की गई - पूरी कीमत या बैटरी सब्सक्रिप्शन
  • बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत विंडसर की कीमतें रु.9.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं
  • पूरी खरीद के लिए विंडसर ईवी की कीमतें रु.13.50 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं

एमजी मोटर्स इंडिया ने 11 सितंबर को अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज, विंडसर का नया एडिशन लॉन्च किया. एक साल से अधिक समय में एमजी की ओर से यह पहली बिल्कुल नई कार है, विंडसर निर्माता द्वारा भारतीय बाज़ार में लाये जाने वाली तीसरी ईवी है, जहां विंडसर की शुरुआती कीमत रु.9.99 लाख है, इसमें बैटरी पैक की लागत शामिल नहीं है, जो केवल रु.3.50 प्रति किमी की दर से सदस्यता के आधार पर पेश की जाती है. इसे तीन वैरिएंट्स- एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में पेश किया गया, यहां ईवी के वैरिएंट्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

 

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी भारत में हुई लॉन्च, देखें तस्वीरें

 

एमजी विंडसर ईवी एक्साइट

कीमत: रु.13.50 लाख (एक्स-शोरूम)

MG Windsor EV Variants Explained
यहां तक ​​कि अपने बेस वैरिएंट में भी, एमजी विंडसर अपनी कीमत पर अच्छे फीचर्स के साथ आती है. बाहर की तरफ, विंडसर एक्साइट में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल के साथ डीआरएल, हेडलैंप और टेल लैंप के लिए एलईडी यूनिट मिलती हैं, जो समान कीमत वाली ज्यादातर कारों में एक असामान्य खासियत है. हालाँकि, इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील नहीं हैं और इसकी जगह व्हील कवर के साथ 17-इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं.  यह वैरिएंट केवल पर्ल व्हाइट शेड में उपलब्ध होगा.

 

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी भारत में बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ हुई लॉन्च, कीमत रु. 9.99 लाख

 

कैबिन की तरफ, एक्साइट वैरिएंट फैब्रिक सीटों के साथ आता है और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ छोटे 10-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है.एमजी इस वैरिएंट में आईस्मार्ट सूट की अधिकांश कनेक्टेड कार फीचर्स भी नहीं पेश करती है. विंडसर पर कुछ अन्य मानक फीचर्स में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रिक्लाइनिंग 'एयरो-लाउंज' पीछे की सीटें और क्रूज़ नियंत्रण शामिल हैं. इस वैरिएंट में छह स्पीकर वाला साउंड सिस्टम मिलता है.

 

ध्यान देने वाली बात यह है कि एमजी विंडसर पर अधिकांश सुरक्षा फीचर्स मानक के रूप में आते हैं. इनमें छह एयरबैग, तीन-पॉइंट सीटबेल्ट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग सेंसर, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सभी चार डिस्क ब्रेक और ऑटो हेडलैंप शामिल हैं. महंगे वैरिएंट में पेश किये जाने वाला एकमात्र सुरक्षा फीचर 360-डिग्री कैमरा और एलईडी कॉर्नरिंग लाइट हैं.

 

वैरिएंट को 3.3 किलोवाट पोर्टेबल चार्जिंग केबल और 3.3 किलोवाट एसी होम चार्जिंग बॉक्स के साथ पेश किया गया है.

 

  • एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप
  • एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स
  • एलईडी फ्रंट पोजिशनिंग लाइट्स
  • एलईडी टेल लाइट्स
  • इल्यूमिनेटेड फ्रंट लोगो
  • टर्न इंडिकेटर्स ORVM पर
  • फ्लश डोर हैंडल्स
  • ग्लॉस एंटिना
  • नाइट ब्लैक इंटिरियर
  • रॉयल टच गोल्ड इंटिरियर हाइलाइट्स (इंटिरियर)
  • लैदर ड्रइवर आर्मरेस्ट
  • फैब्रिक सीट्स
  • फ्रंट और रियर हाइट एडजेस्टेबल हैडरेस्ट
  • एलईडी लगेज लैंप
  • रियर एसी वेंट्स
  • एलईडी फ्रंट रीडिंग लैंप
  • 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
  • USB + FM + ब्लूटूथ म्यूज़िक और कॉलिंग
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
  • USB चार्जर (फ्रंट 2 - 1 टाइप A और 1 टाइप C/रियर 1 -टाइप C)
  • 12V पॉवर आउटलेट
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले
  • 6 स्पीकर साउंड सिस्टम
  • मल्टी लेवल सीट रिक्लाइनिंग रियर
  • फुली डिजिटल 7 इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले
  • स्टीयरिंग माउंटेड E-शिफ्टर
  • स्मार्ट एंट्री सिस्टम
  • स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम
  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टियरिंग व्हील
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • फुली ऑटोमेटिक टैम्प्रेचर कंट्रोल
  • ORVM के इलेक्ट्रिक एडजेस्टमेंट
  • मैनुअल ओआरवीएम
  • ऑल फोर पॉवर विंडो
  • 6 एयरबैग्स (डुअल फ्रंट, साइड और कर्टेन)
  • 3-पॉइंट सीट बेल्ट (ऑल सीट्स)
  • सीट बेल्ट रिमाइंडर (ऑल सीट)
  • इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
  • हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल
  • हिल डिसेंट कंट्रोल
  • एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS)
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • एलईडी रियर फॉग लैंप
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (इंडायरेक्ट)
  • सभी 4 पहियों पर डिस्क ब्रेक
  • ऑटो होल्ड
  • इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
  • आइसोफिक्स
  • रेन सेसिंग वाइपर्स
  • ऑटो हैडलैंप
  • फॉलो मी होम हैडलैंप
     

एमजी विंडसर ईवी एक्सक्लूसिव

कीमत: रु.14.50 लाख (एक्स-शोरूम)

MG Windsor EV Variants Explained 1


एक्सक्लूसिव वेरिएंट के साथ, विंडसर में बेस वेरिएंट की तुलना में 18 इंच के अलॉय व्हील हैं और विंडो बेल्टलाइन पर क्रोम फिनिशिंग मिलती है. यह वैरिएंट दो रंगों- पर्ल व्हाइट और स्टारबर्स्ट ब्लैक में उपलब्ध है.

 

MG Windsor EV Variants Explained 2

कैबिन की बात करें तो इसमें लैदर से बनी सीटें, डैशबोर्ड, डोर ट्रिम्स और एक स्टीयरिंग व्हील है. वैरिएंट में कुछ ध्यान देने लायक फीचर जोड़े गए हैं जिसमें बड़ा 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 6-वे पावर-एडजस्टेबल सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ऑटो-डिमिंग iRVM और पावर-फोल्डिंग ORVM शामिल हैं. विंडसर एक्सक्लूसिव में 80 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ आईस्मार्ट सुइट भी मिलता है. सुरक्षा के मोर्चे पर, इस वैरिएंट में एक्साइट की तुलना में 360-डिग्री कैमरा और एलईडी कॉर्नरिंग लाइटें हैं.

 

एक्साइट वैरिएंट की तुलना में जुड़े अन्य फीचर्स

 

  • 18-इंच अलॉय व्हील
  • क्रोम फिनिश और विंडो बेल्ट लाइन
  • लैदर सीट
  • लैदर डैशबोर्ड 
  • लैदर डोर ट्रिम्स
  • लदर स्टीयरिंग व्हील
  • LED रियर रीडिंग लाइट्स
  • 15.6-iइंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
  • फुली डिजिटल 8.8-इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले
  • 6-वे पॉवर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
  • स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल
  • वायरलेस स्मार्ट फोन चार्जर
  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम ऑटो फोल्ड के साथ
  • सनवाइज़ वैनिटी मिरर के साथ और इल्यूमिनेशन
  • रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट कप होल्डर के साथ  
  • 360 डिग्री कैमरा
  • LED कॉर्नरिंग लाइट्स
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (डायरेक्ट)
  • ऑटो डिमिंग IRVM
  • आईस्मार्ट कनेक्टेड कार फीचर्स

 

एमजी विंडसर एसेंस

कीमत: रु.15.50 लाख (एक्स-शोरूम)

MG Windsor Variants Explained

विंडसर का सबसे महंगा वैरिएंट,एसेंस, पैनोरमिक ग्लास छत के साथ पेश किया जाने वाला एकमात्र वैरिएंट है. इस वैरिएंट में कुछ अन्य शानदार फीचर्स में एम्बिएंट लाइटिंग, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 7.4 किलोवाट एसी फास्ट चार्जर शामिल हैं जो अन्य वैरिएंट पर एक विकल्प के रूप में पेश किया जाता है. यह चार रंग विकल्पों- फ़िरोज़ा ग्रीन, स्टारबर्स्ट ब्लैक, क्ले बेज और पर्ल व्हाइट के साथ पेश किया जाने वाला एकमात्र वैरिएंट है.

 

एक्सक्लूसिव वैरिएंट की तुलना में जुड़े अन्य फीचर्स

 

  •  मल्टी कलर एलईडी एंबियंट लाइटिंग (के साथ 256 कलर्स)
  • PM2.5 फिल्टर
  • 9 स्पीकर्स ऑडियो सिस्टम इन्फिनिटी का 
  • 7.4 kW एसी फास्ट चार्जर
  • पैनोरमिक ग्लॉस रूफ
  • वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट्स (ड्राइवर और को-ड्राइवर)
Calendar-icon

Last Updated on September 22, 2024


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

एमजी विंडसर EV पर अधिक शोध

लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें