लॉगिन

पोर्शे ने पेश की पैनामेरा टर्बो, कीमत 2.05 करोड़ रुपये

लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली जर्मनी की पोर्शे नई गाड़ी पैनामेरा सैलून पेश की. इसकी कीमत 2.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम महाराष्ट्र) तक है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. पैनामेरा टबरे कार्यकारी संस्करण में भी उपलब्ध होगा. इसमें ‘व्हीलबेस’ 150 मिलीमीटर लंबा होगा. साथ ही इसमें अतिरिक्त उपकरण होंगे.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 23, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • टर्बो पूर्व के मॉडल के मुकाबले है अधिक शक्तिशाली
  • 3.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकडे़गी टर्बो
  • नई टर्बो करेगी कम ईंधन की खपत
लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली जर्मनी की पोर्श कम्पनी ने नई गाड़ी पैनामेरा सैलून पेश की है. इसकी कीमत 2.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम महाराष्ट्र) रखी गयी है, कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. पैनामेरा टर्बो एग्जीक्यूटिव संस्करण में भी उपलब्ध होगा. इसमें ‘व्हीलबेस’ 150 मिलीमीटर लंबा होगा. साथ ही इसमें अतिरिक्त उपकरण भी होंगे.

पैनामेरा टर्बो की कीमत 1.93 करोड़ रुपये जबकि पैनामेरा टर्बो एक्जक्यूटिव की कीमत 2.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम महाराष्ट्र) रखी गयी है.
 
porsche panamera turbo s e hybrid cabin
पैनामेरा टर्बो का केबिन

टर्बो मॉडल पूर्व के मॉडल के मुकाबले अधिक शक्तिशाली है. यह गाड़ी अपेक्षाकृत कम ईंधन खपत करने के साथ ही उत्सर्जन भी कम करेगी. पैनामेरा टर्बो 3.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

न्‍यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय पोर्श मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें