लॉगिन

रॉयल एनफील्ड ने थाईलैंड में असेंबली प्लांट का काम काज शुरू किया

थाईलैंड रॉयल एनफील्ड के प्रमुख विदेशी बाजारों में से एक रहा है, जिसने 2019 में ब्रांड का संचालन शुरू होने के बाद से 150 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. यह असेंबली प्लांट नेपाल, बांग्लादेश, ब्राजील, अर्जेंटीना और कोलंबिया के बाद रॉयल एनफील्ड का छठा सीकेडी प्लांट है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 5, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • रॉयल एनफील्ड के लिए थाईलैंड एक प्रमुख विदेशी बाजार है
  • रॉयल एनफील्ड की थाईलैंड बिक्री 5 साल में 150% बढ़ी है
  • रॉयल एनफील्ड के पास अब छह विदेशी सीकेडी प्लांट हैं

रॉयल एनफील्ड ने थाईलैंड में अपनी नई सीकेडी (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) असेंबली प्लांट में काम काज शुरू कर दिया है. रॉयल एनफील्ड असेंबली प्लांट बैंकॉक के समुत प्रकाशन प्रांत में स्थित है और यह थाईलैंड में रॉयल एनफील्ड का पहला फुल स्वामित्व वाला और संचालित सीकेडी असेंबली प्लांट है. यह एशिया प्रशांत क्षेत्र में रॉयल एनफील्ड की यात्रा और विशेष रूप से थाईलैंड में ब्रांड की योजनाओं में एक महत्वपूर्ण कदम है. नेपाल, बांग्लादेश, ब्राजील, अर्जेंटीना और कोलंबिया के बाद थाईलैंड प्लांट रॉयल एनफील्ड का छठा विदेशी असेंबली प्लांट है.

 

यह भी पढ़ें: नवंबर 2024 में बजाज, टीवीएस और होंडा की बिक्री में हुई वृद्धि, हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में आई गिरावट

Royal Enfield Bullet 350 29

नए प्लांट के उद्घाटन पर बोलते हुए, रॉयल एनफील्ड के सीईओ, बी गोविंदराजन ने कहा, “रॉयल एनफील्ड वैश्विक स्तर पर मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट को विकसित करने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है. हमने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से शानदार स्वागत देखा है जो ऐसी मोटरसाइकिलों की तलाश में हैं जो सुलभ हों और उनके व्यक्तित्व का एक अनूठा विस्तार हों. हमारे पास अपने वैश्विक दर्शकों के लिए कई प्लेटफार्मों पर मोटरसाइकिलों की एक आकर्षक रेंज है. रॉयल एनफील्ड वास्तव में एक वैश्विक ब्रांड है और यूके, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड जैसे बाजारों में शीर्ष मध्य-सेगमेंट मोटरसाइकिल ब्रांडों में शुमार है.

Royal Enfield Guerrilla 450 Brava Blue 1

"हमारा रणनीतिक इरादा विकास की विशाल संभावनाओं वाले बाजारों में निवेश की एक अंतरराष्ट्रीय विस्तार रणनीति है. थाईलैंड असेंबली प्लांट इस दृष्टिकोण को पूरा करता है. हम रॉयल एनफील्ड - प्योर मोटरसाइकिलिंग के डीएनए का अनुभव करने के लिए अधिक से अधिक मोटरसाइकिल उत्साही लोगों को ला रहे हैं."

Royal Enfield Goan Classic 350 Image 22

रॉयल एनफील्ड के सीसीओ यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ''एशिया-प्रशांत जैसे बाजार मध्यम आकार के सेग्मेंट के लिए बड़ी संभावनाएं पेश करते हैं, इन बाजारों के करीब रहना और कारोबार बढ़ाना हमारा रणनीतिक इरादा रहा है. यह बाज़ार की संभावनाओं और बढ़ते मोटरसाइकिल समुदाय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हमें विश्वास है कि यह प्लांट हमें थाईलैंड में मिड सेग्मेंट के बाजार को विकसित करने में मदद करेगी, साथ ही हमें क्षेत्र में बढ़ती मांग को कुशलतापूर्वक पूरा करने में भी सक्षम बनाएगी.

2024 Royal Enfield classic 350 m1

57000 वर्ग फुट के असेंबली प्लांट की स्थापित क्षमता प्रति वर्ष 30,000 वाहनों से अधिक है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि सीकेडी असेंबली यूनिट एक अत्याधुनिक, आधुनिक प्लांट है जो देश में बढ़ती मांग को पूरा करेगा. नई असेंबली ग्राहकों के लिए अधिक कुशल और लचीली मोटरसाइकिल डिलेवरी की सुविधा देगी और और भी अधिक सहज अनुभव भी पेश करेगी. बयान में कहा गया है कि नया असेंबली प्लांट थाई बाजार से शुरू होगा और चरणबद्ध तरीके से इस क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें