लॉगिन

सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर की कीमत जनवरी 2024 से Rs. 40,000 तक बढ़ जाएगी

डॉट वन को 15 दिसंबर को पेश किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत रु 99,999 थी, लेकिन केवल उन लोगों के लिए जिनके पास पहले से ही सिंपल वन बुकिंग थी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 27, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अपने दूसरे मॉडल की कीमत की घोषणा करने के दो सप्ताह से भी कम समय में, इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने खुलासा किया है कि जनवरी 2024 से डॉट वन ई-स्कूटर की कीमत रु 1.40 लाख (एक्स-शोरूम) होगी. यह पहले से रु 40,000 अधिक होगा. अब कीमत के मामले में डॉट वन कंपनी के पहले स्कूटर वन के काफी करीब आ गया है जो रु 1.58 लाख (चार्जर सहित) पर बिकता है. 

    simple dot one price hike by rs 40000 from january 2024 onwards carandbike 1

    वन के 212 किलोमीटर की तुलना में डॉट वन 151 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
     

    स्कूटर के लिए प्री-ऑर्डर 27 जनवरी को खुलेंगे (उन लोगों के लिए 1 जनवरी जिन्होंने सिंपल वन बुक किया है), और डॉट वन की डिलीवरी पहले बेंगलुरु में शुरू होगी, लेकिन कोई डिलीवरी टाइमलाइन साझा नहीं की गई है.
    यह भी पढ़ें: टॉर्क क्रेटोस आर पर दिसंबर 2023 में मिल रही ₹ 22,000 की छूट
    वन मॉडल से अलग, जिसमें कुल 5 kWh की हटाने वाली बैटरी है, डॉट वन में छोटी 3.7 kWh की बैटरी लगी है. यह डॉट वन का वजन लगभग 11 किलोग्राम कम करता है और सीट के नीचे 30 की जगह 35 लीटर जगह देता है. वहीं वन के 212 किलोमीटर की तुलना में डॉट वन 151 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें