लॉगिन

स्कोडा कुशक और स्लाविया को मानक तौर पर सभी वेरिएंट में मिले 6 एयरबैग

स्कोडा कुशक और स्लाविया दोनों अब मानक के रूप में छह एयरबैग पेश करेंगे. मॉडल्स की कीमत भी 35,000 तक बढ़ जाएंगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 30, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • स्कोडा कुशक और स्लाविया के सभी वेरिएंट में अब 6 एयरबैग मिलते हैं
  • एक्टिव और एम्बिशन ट्रिम्स को पहले डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ पेश किया गया था
  • मॉडल अब रु. 35,000 तक महंगे हैं

स्कोडा ऑटो इंडिया अब कुशक और स्लाविया मॉडल के सभी वेरिएंट में छह एयरबैग मानक के रूप में पेश करेगा. पहले कॉम्पैक्ट एसयूवी और सेडान के केवल सबसे महंगे स्टाइल वेरिएंट छह एयरबैग के साथ आते थे, जबकि सभी निचले वेरिएंट में केवल डुअल फ्रंट एयरबैग होते थे. 2023 मॉडल वर्ष कुशक और स्लाविया की तुलना में 2024 कुशक और स्लाविया की कीमतें भी बढ़ गई हैं, जहां एंट्री-लेवल एक्टिव वेरिएंट ₹10,000 महंगे हो गए हैं. वहीं, मिड-स्पेक एम्बिशन मॉडल अब ₹35,000 अधिक महंगे हैं. सबसे महंगा स्टाइल वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

 

यह भी पढ़ें: जल्द आने वाली स्कोडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी टैस्टिंग के दौरान देखी गई

 

इन बदलावों पर बोलते हुए, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, पेट्र जनेबा ने कहा, “स्कोडा डीएनए में सुरक्षा हमेशा से जरूरी रही है. हम ग्लोबल एनकैप सुरक्षा टैस्ट के तहत बड़ों और बच्चों के लिए पूरे 5 स्टार स्कोर करने वाले पहले ब्रांड थे. सुरक्षा पर हमारा जोर हमारे ह्यूमन टच दृष्टिकोण का प्रतीक है और एक पारिवारिक ब्रांड होने के नाते हमारा सुरक्षा पर बड़ा फोकस है. हमने हमेशा अपने बेस वेरिएंट में फ्रंटल एयरबैग और अपने महंगे वेरिएंट में छह एयरबैग की पेशकश की है. हमारे 2024 अपडेट के हिस्से के रूप में अब हम कुशक और स्लाविया के सभी वेरिएंट में छह एयरबैग देते हैं. हम हमेशा अपने ग्राहकों की बात सुनते रहे हैं और अपने वाहन पोर्टफोलियो और  वेरिएंट लाइन-अप के अंदर जरूरी और महत्वपूर्ण बदलाव करते रहे हैं."

Skoda Kushaq and Slavia 6 airbags

स्कोडा कुशक और स्लाविया दोनों को पहले से ही ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. और चूंकि एनकैप केवल कारों के बेस वेरिएंट की टैस्टिंग करता है, इसलिए रेटिंग पूरी रेंज पर लागू होती है. इसलिए, स्कोडा द्वारा मानक के रूप में छह एयरबैग की पेशकश निश्चित रूप से एक अच्छी पहल है, और भले ही यहां कीमत बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी हैं, लेकिन फिर भी आपको ज्यादा कीमत का भुगतान करना होगा. इसकी भी अत्यधिक संभावना है कि कंपनी का सहयोगी ब्रांड फोक्सवैगन इंडिया भी जल्द ही टाइगुन और वर्टुस सेडान पर मानक तौर पर 6 एयरबैग की पेशकश कर दे.

Kushaq Elegance 3 4th side

प्रतिद्वंद्वी के लिए अभी ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टॉस वेरिएंट लाइन-अप में मानक के रूप में छह एयरबैग मिलते हैं. वहीं, सेडान स्पेस में यह ह्यून्दे वर्ना है जिसमें मानक के रूप में छह एयरबैग मिलते हैं. पिछले साल, कुशक और स्लाविया दोनों में सबसे महंगे वेरिएंट में ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए इलेक्ट्रिक सीटों जैसे फीचर्स की शुरुआत देखी गई, जो कि सेगमेंट में पहली बार है.

Skoda Slavia

कुशक और स्लाविया दोनों दो टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ आते हैं, जिनमें एक 3-सिलेंडर 1.0-लीटर टीएसआई और एक 4-सिलेंडर 1.5-लीटर टीएसआई इंजन है. पहला 113 बीएचपी की ताकत और 178 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है, जबकि 1.5-लीटर टीएसआई मोटर 148 बीएचपी की ताकत और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. दोनों 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं और जबकि 1.0 टीएसआई को 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है, बाद वाला 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक दिया गया है.

 

अभी, स्कोडा कुशक की कीमत ₹11.99 लाख से ₹19.79 लाख के बीच हैं, वहीं, स्लाविया की कीमत ₹11.63 लाख से ₹18.83 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय स्कोडा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें