लॉगिन

स्कोडा कुशक ओनिक्स एडिशन ऑटोमैटिक रु.13.49 लाख में हुआ लॉन्च

ओनिक्स एडिशन अब स्कोडा एसयूवी का सबसे किफायती ऑटोमेटिक वेरिएंट है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 11, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ओनिक्स 1.0 टीएसआई एटी की कीमत एम्बिशन 1.0 टीएसआई एटी से लगभग रु.2.35 लाख कम है
  • पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है
  • ओनिक्स 1.0 टीएसआई एमटी के साथ बेचा जाएगा

स्कोडा ऑटो इंडिया ने नए ओनिक्स एडिशन 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक (ऑटोमेटिक) के लॉन्च के साथ कुशक एसयूवी के लाइन-अप को बदल दिया है. रु. 13.49 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, ओनिक्स एडिशन 1.0 टीएसआई एटी एसयूवी का सबसे किफायती ऑटोमेटिक वेरिएंट है और एम्बिशन 1.0 टीएसआई एटी की तुलना में लगभग रु.2.35 लाख अधिक किफायती है - जो पहले सबसे किफायती ऑटोमेटिक वेरिएंट था.

Skoda Kushaq Onyx 2

ओनिक्स 1.0 टीएसआई एटी एम्बिशन 1.0 टीएसआई एटी के नीचे स्थित है

 

ओनिक्स एडिशन भारतीय बाजार के लिए नया नहीं है, स्कोडा ने पिछले साल मार्च में स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था, लेकिन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ. फीचर्स की बात करें तो ओनिक्स एटी में व्हील कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, रियर वाइपर और वॉशर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इस बीच सुरक्षा किट में 6 एयरबैग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान आई नज़र, जानें क्या मिलेंगे बदलाव

 

मैकेनिकली रूप से पहले से ही बिक्री पर मौजूद ओनिक्स एडिशन की तुलना में बड़ा बदलाव पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का जुड़ना है. 1.0 टीएसआई इंजन अपरिवर्तित रहता है और 113 बीएचपी की ताकत और 178 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.

Skoda Kushaq Onyx 1

दिलचस्प बात यह है कि इस कीमत पर कुशक ओनिक्स ऑटोमेटिक होंडा एलिवेट वाले सेगमेंट में सबसे सस्ती पेट्रोल-ऑटोमेटिक एसयूवी है. एलिवेट ऑटोमैटिक की कीमत रु.13.52 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. स्कोडा कुशक का मुकाबला मारुति ग्रांड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, किआ सेल्टॉस, ह्यून्दे क्रेटा और फोक्सवैगन टाइगुन से भी है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय स्कोडा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें