लॉगिन

टाटा टिआगो XT (O) वेरिएंट भारत में किया गया लॉन्च, कीमत Rs. 5.48 लाख

टाटा की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार XT ट्रिम पर आधारित इस नए वेरिएंट को सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया गया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 29, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने खामोशी से टिआगो हैचबैक लाइन-अप में नया वेरिएंट जोड़ दिया है. नई टिआगो XT (O) वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 5.48 लाख रखी गई है. टाटा की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार XT ट्रिम पर आधारित इस नए वेरिएंट को सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया गया है. नए वेरिएंट की जगह बेस XE और XT ट्रिम के बीच की होगी. इस खबर पर आधिकारिक पुष्टि के लिए हमने टाटा मोटर्स से संपर्क किया, लेकिन इस खबर के पब्लिश होने तक टाटा मोटर्स की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

    vlcepii8नए वेरिएंट को सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया गया है

    XE ट्रिम की तुलना में नया XT ऑप्शनल वेरिएंट रु 47,900 महंगा है. बढ़ी हुई कीमत के बदले कंपनी ने अब बॉडी कलर के डोर ओआरवीएम के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर, बॉडी कलर वाले डोर हैंडल्स, 14-इंच के स्टील रिम्स, स्टीयरिंग व्हील पर प्रिमियम पिआनो ब्लैक फिनिश, इंटीरियर लैंप्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम पर पिआनो ब्लैक फिनिश, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, डे एंड नाइट आईआरवीएम, इलेक्ट्रिक रूप से व्यवस्थित होने वाले ओआरवीएम, चार स्पीकर्स, कीलेस एंट्री, अगली और पिछली पावर विंडो और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : टाटा नेक्सॉन ईवी में हुए बदलाव, मिले नए अलॉय व्हील्स, कैबिन में बटन पहले से कम

    5vv56k48XE ट्रिम की तुलना में नया XT ऑप्शनल वेरिएंट रु 47,900 महंगा है

    XT ट्रिम के मुकाबले टाटा टिआगो का नया वेरिएंट करीब रु 15,000 सस्ता है. लेकिन इसमें हार्मन का कनेक्टनैक्स्ट इंफोटेनमेंट, एएम/एफएम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रफ्तार पर आधारित वॉल्यूम कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा नहीं दिया गया है. तकनीकी रूप से टिआगो का नया XT (O) वेरिएंट पहले जैसे 1.2-लीटर रेवेट्रॉन बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ आया है. यह इंजन 85 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कार का इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें