लॉगिन

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 X पर 31 मई तक मिल रही 10 साल की मुफ्त वारंटी

मोटरसाइकिल को 2 वर्ष/असीमित किलोमीटर की मानक वारंटी के साथ पेश किया गया था.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 12, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • स्क्रैम्बलर 400 X अब 10 साल की मुफ्त वारंटी के साथ बेची जाएगी
  • यह ऑफर 31 मई तक वैध है
  • ट्रायम्फ ने हाल ही में मोटरसाइकिल के लिए नया लावा रेड सैटिन रंग पेश किया है

ट्रायम्फ इंडिया सीमित समय के लिए स्क्रैम्बलर 400 एक्स मोटरसाइकिल पर 10 साल की मुफ्त वारंटी दे रही है. यह मोटरसाइकिल, जो पहले 2 साल/असीमित किलोमीटर की मानक वारंटी के साथ उपलब्ध थी, अब 5 साल की मानक + 5 साल की विस्तारित वारंटी के साथ बेची जाएगी, जो कुल मिलाकर 10 साल होगी. हालांकि, यह ऑफर केवल 31 मई तक ही लागू रहेगा.

Triumph Scrambler 400 X Offered With Free 10 Year Warranty Till May 31

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स अब नए लावा रेड सैटिन शेड में भी उपलब्ध है

 

ट्रायम्फ ने हाल ही में स्क्रैम्बलर 400 X के लिए लावा रेड सैटिन नाम से एक नया रंग विकल्प पेश किया है. कंपनी ने बाइक की कीमत में रु.758 की मामूली बढ़ोतरी की है, जिससे इसकी कीमत रु.2,67,207 हो गई है. इस बीच, बाइक की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और बाइक में अभी भी स्टैंडर्ड स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर और बॉश का डुअल-चैनल ABS है, जिसे स्विच किया जा सकता है.

 

यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC जल्द होगी लॉन्च,जानें इसकी क्या जानकारी अब तक आई सामने

 

स्क्रैम्बलर 400 एक्स में स्पीड 400 जैसा ही 398 सीसी, फोर-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, DOHC इंजन लगा है, जिसकी स्टेट ऑफ ट्यूनिंग भी वही है. यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है और इसे टॉर्क असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

 

ट्रायम्फ जल्द ही स्क्रैम्बलर 400 XC लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो स्क्रैम्बलर 400 X का ही एक वैरिएंट है. जासूसी छवियों के अनुसार, स्क्रैम्बलर 400 XC में अतिरिक्त कॉस्मेटिक बिट्स की एक सीरीज़ लगाई जाएगी जो इसे और अधिक मजबूत रूप देगी. हालाँकि, मोटरसाइकिल के तकनीकी मोर्चे पर काफी हद तक समान रहने की उम्मीद है और इसमें स्क्रैम्बलर 400 X वाला ही इंजन लगा होगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें