लॉगिन

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X पर मिल रही रु.10,000 की छूट, 31 अगस्त तक मिलेगा लाभ

इस ऑफर के साथ स्पीड 400 की कीमत रु.2.24 लाख है, जबकि स्क्रैम्बलर की कीमत रु. 2.54 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तय की गई हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 5, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X की कीमतें कम हो गईं
  • विशेष छूट ऑफर 31 अगस्त को समाप्त होगी
  • दोनों मोटरसाइकिलें भारत के 75 शहरों में उपलब्ध हैं

ट्रायम्फ स्पीड 400 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स मोटरसाइकिलों की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए, बजाज ऑटो लिमिटेड और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने 31 जुलाई 2024 तक रु.10,000 की विशेष छूट की घोषणा की थी. अब, विशेष छूट बढ़ा दी गई है, और ऑफर 31 अगस्त, 2024 तक है. यह छूट प्रभावी रूप से एक्स-शोरूम कीमतों को घटाकर स्पीड 400 के लिए रु.2.24 लाख और स्क्रैम्बलर 400X की कीमत को रु. 2.54 लाख (एक्स-शोरूम) है.

2023 Triumph Speed 400 m1

छूट से एक्स-शोरूम कीमतें घटकर स्पीड 400 के लिए रु. 2.24 लाख हो गई है.

 

दो 400-सीसी मोटरसाइकिलें बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी से प्राप्त होने वाले पहले मॉडल हैं और इन्हें क्रमशः जुलाई और अक्टूबर 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था. दोनों मोटरसाइकिलों ने अपने लॉन्च के पहले दस दिनों के भीतर प्रभावशाली 10,000 बुकिंग प्राप्त की और तब से दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में 50,000 से अधिक मोटरसाइकिलें बेचीं.

 

यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X की कीमतें रु.10,000 तक कम हुईं

 

बजाज ऑटो ने अपने ट्रायम्फ डीलर नेटवर्क का काफी विस्तार किया है, जो 15 डीलरशिप से बढ़कर अब 100 से अधिक हो गया है, जिससे ट्रायम्फ मोटरसाइकिलें भारत के 75 से अधिक शहरों में अधिक सुलभ हो गई हैं. एक महीने के भीतर कंपनी ने पांच नए शहरों में प्रवेश किया है और दस से अधिक रिटेल आउटलेट खोले हैं.

Triumph Scrambler 400 11

ट्रायम्फ मोटरसाइकिलें भारत के 75 से अधिक शहरों में उपलब्ध हैं

 

स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X एक ही प्लेटफॉर्म साझा करते हैं लेकिन अलग-अलग स्टाइल की बाइक्स हैं. स्पीड 400 एक रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर है, जबकि स्क्रैम्बलर 400X एक एंट्री-लेवल स्क्रैम्बलर है जिसे ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों क्षमताओं के साथ डिज़ाइन किया गया है. दोनों मोटरसाइकिलें 398 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित हैं जो 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी की ताकत और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का टॉर्क बनाती है.

 

भारतीय बाजार में 400 सीसी सेगमेंट इस समय काफी प्रतिस्पर्धी है, कई दोपहिया वाहन निर्माता इस क्षेत्र में वाहन पेश कर रहे हैं. रॉयल एनफील्ड हाल ही में अपने गुरिल्ला 450 के साथ 400cc रोडस्टर दौड़ में शामिल हुई है. बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए, ट्रायम्फ स्पष्ट रूप से स्पीड 400 को अपनी गति बनाए रखने में मदद करने के लिए उत्सुक है और उसने एक विशेष छूट शुरू की है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें