लॉगिन

वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में TVS ने दर्ज किया Rs. 139 करोड़ का घाटा

TVS मोटर कंपनी को जून में खत्म हुई वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में रु 139.07 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है. जानें इस नुकसान पर क्या बोली कंपनी?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 30, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी को जून में खत्म हुई वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में रु 139.07 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है. पिछली साल इसी अवधि में कंपनी ने टैक्स चुकाने के बाद रु 142.3 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था. इस तिमाही में कंपनी ने पिछली तिमाही के मुकाबले 67.96 प्रतिशत का भारी नुकसान दर्ज किया है, इससे TVS का रेवेन्यू साल 2019 में रु 4,469.8 करोड़ से घटकर इस साल रु 1,434.4 हो गया है. कंपनी का कहना है कि इस तिमाही में बिक्री के आंकड़ों को देखकर कोई अंदाज़ा नहीं लगाया जाना चाहिए, क्योंकि इस दौरान उत्पादन भी कुछ समय के लिए पूरी तरह रोक दिया गया था. इस सबकी वजह किसी से छिपी नहीं है जो कि कोरोना वायरस महामारी है और इससे उपजा लॉकडाउन है.

    bthauspपिछली तिमाही के मुकाबले 67.96 प्रतिशत का भारी नुकसान दर्ज किया है

    बिक्री की बात करें तो यहां भी TVS ने गिरावट दर्ज की है. जून 2020 में निर्यात को मिलाकर कंपनी की कुल दो-पहिया वाहन बिक्री 2.55 लाख यूनिट रही जो 2019 में इसी तिमाही में 8.84 लाख यूनिट थी. TVS मोटर कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 1.19 लाख दो-पहिया वाहन बेचे जो आंकड़ा पिछले साल इसी तिमाही मे 4.17 लाख था. इसी समय में कंपनी की स्कूटर बिक्री 0.82 लाख यूनिट थी जो पिछले साल 2.95 यूनिट रही थी. TVS द्वारा पिछले साल निर्यात किए गए 2.09 लाख दो-पहिया वाहनों के मुकाबले इस तिमाही में निर्यात 0.81 लाख यूनिट रहा.

    ये भी पढ़ें : TVS जूपिटर BS6 की कीमतों में फिर से इज़ाफा, पिछले महीने ही बढ़े थे दाम

    तीन-पहिया वाहनों की बात करें तो साल की पहली तिमाही में 0.12 लाख यूनिट वाहन बेचे जो आंकड़ा पिछले साल इसी तिमाही में 0.40 लाख यूनिट था. अपने बयान में TVS मोटर कंपनी ने कहा कि, "कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में लगे लॉकडाउन को छोड़कर बाज़ार अब खुल चुका है. हमें घरेलू बाज़ार के साथ आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सकारात्क प्रतिक्रिया मिल रही है. जून तक बिक्री में वापसी करने के लिए कंपनी ने कई सारे कदम उठाए हैं."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें