लॉगिन

2021 BMW X3 एक्सड्राइव 30i पेट्रोल भारत में लॉन्च, कीमतें Rs. 56.50 लाख से शुरू

इस मॉडल का उत्पादन घरेलू रूप से कंपनी के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा. BMW 2021 X3 एक्सड्राइव 30i पर रु 1.5 लाख का लाभ भी मुहैया करा रही है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 16, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    नई BMW X3 एक्सड्राइव 30i पेट्रोल भारत में लॉन्च कर दी गई है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 56.50 लाख रखी गई है है. इस मॉडल का उत्पादन घरेलू रूप से कंपनी के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा. इसके अलावा BMW नई 2021 X3 एक्सड्राइव 30i पर रु 1.5 लाख का लाभ भी मुहैया करा रही है. ये लाभ उन ग्राहकों को दिया जाएगा जो 28 फरवरी की मध्यरात्रि से पहले इस कार को ऑनलाइन बुक करते हैं. इस ऑफर में BMW इन्क्लूसिव पैकेज शामिल है जो खासतौर पर BMW ऐक्सेसरीज़ पैकेज द्वारा तैयार किया गया है.

    03n18ln0-100 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ने में इस कार को सिर्फ 6.3 सेकंड लगते हैं

    2021 BMW X3 एक्सड्राइव 30i के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजल दिया गया है, ये इंजन 5200 आरपीएम पर 248 बीएचपी और 1450 से 4800 आरपीएम पर 350 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है और एसयूवी की स्टीयरिंग व्हील पर होल्ड फंक्शन और पैडल शिफ्टर दिए गए हैं. 0-100 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ने में इस कार को सिर्फ 6.3 सेकंड लगते हैं. लुक को देखें तो इसका अगला हिस्सा डीज़ल मॉडल जैसा ही दिखता है.

    dabh7vsgBMW द्वारा पेश नई कार के साथ आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं

    इसके अलावा BMW इंडिया द्वारा पेश नई कार के साथ अडेप्टिव सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल वाले ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक लॉक्स, ऐक्सटेंडेड डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल के साथ ब्रेकिंग फंक्शन जैसे कई फीचर्स दिए हैं. आधुनिक सुरक्षा फीचर्स के मामले में भी कार शानदार है जिसमें अटेंटिव असिस्टेंस, डायनामिक स्टेबिलिट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, बगल की टक्कर से बचाव, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबलाइज़ेशन और क्रैश सेंसर्स शामिल हैं कार के केबिन में 6 एयरबैग्स और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : BMW 3 सीरीज़ का सबसे ताकतवार मॉडल जल्द होगा भारत में लॉन्च

    oc4stdkgनई BMW X3 एक्सड्राइव 30i का मुकाबला 2021 मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी 200 पेट्रोल से हो रहा है

    दिखने में नई 30i अपने डीजल मॉडल जैसी ही दिखाई देती है. कार के अगले हिस्से में डबल किडनी ग्रिल लगी है जिसे एलईडी हैडलाइट्स घेरते हैं और इनके साथ एलईडी फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं जो नई हैक्सेगनल डिज़ाइन में आते हैं. पिछले हिस्से को देखें तो यहां नए एलईडी ऐक्सप्रेसिव टेललाइट्स दिए गए हैं जो नाम इसे BMW ने दिया है. इसके अलावा आपको नीचे झुकी हुए बदले रूफ स्पॉइलर और दोनों ओर एग्ज़्हॉस्ट मिलेंगे. नई BMW X3 एक्सड्राइव 30i का मुकाबला 2021 मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी 200 पेट्रोल से हो रहा है, इसके अलावा कार का मुकाबला आगामी ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट से भी होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें