लॉगिन

2024 ह्यून्दे क्रेटा नाइट एडिशन हुआ लॉन्च, कीमतें रु.14.51 लाख से शुरू

मानक क्रेटा के S (O) और SX (O) वैरिएंट के आधार पर, नाइट एडिशन में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट और एक नया पेंट शेड दिया गया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 4, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • क्रेटा नाइट एडिशन S(O) और SX(O) ट्रिम स्तरों पर आधारित है
  • स्टैंडर्ड वैरिएंट से इसकी कीमत रु.20,000 तक ज्यादा हैं
  • 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है

ह्यून्दे ने भारत में 2024 क्रेटा नाइट एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत रु.14.51 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. नाइट एडिशन दो वैरिएंट्स - S(O) और SX(O) में उपलब्ध है और इसे 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दोनों के साथ पेश किया गया है. कीमत के मामले में नाइट एडिशन की कीमत मानक क्रेटा से रु.15,000 से रु.20,000 अधिक हैं.

 

यह भी पढ़ें: ह्यून्दे अल्कज़़ार फेसलिफ्ट में मिलेंगे लेवल 2 ADAS फीचर्स

 

पूरी कीमतें इस प्रकार हैं:

ह्यून्दे क्रेटा नाइट एडिशन
वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
1.5 MPI पेट्रोल S(O) मैनुअल₹14.51 लाख
1.5 MPI पेट्रोल S(O) सीवीटी₹16.01 लाख
1.5 MPI पेट्रोल SX (O) मैनुअल₹17.42 लाख
1.5 MPI पेट्रोल SX (O) सीवीटी₹18.88 लाख
1.5 CRDi डीज़ल S(O) मैनुअल₹16.08 लाख
1.5 CRDi डीज़ल S(O) ऑटोमेटिक₹17.58 लाख
1.5 CRDi डीज़ल SX (O) मैनुअल₹19.00 लाख
1.5 CRDi डीज़ल SX (O) ऑटोमेटिक₹20.15 लाख


टाइटन ग्रे मैट पेंट फिनिश रु.5,000 अधिक; डुअल-टोन रंगों की अतिरिक्त कीमत रु.15,000 है

Hyundai Creta Knight Edition 1

क्रेटा नाइट एडिशन में ब्लैक-आउट कॉस्मेटिक एलिमेंट्स और नया मैट ग्रे पेंट फिनिश मिलता है

 

मानक क्रेटा S(O) और SX(O) की तुलना में नाइट एडिशन में अंदर और बाहर दोनों जगह कई दिखने में बदलाव हैं. चीजों की शुरुआत नए बाहरी रंग विकल्प - टाइटन ग्रे मैट से होती है. मैट फ़िनिश पेंट मानक क्रेटा रेंज में नया है और मानक रंगों की तुलना में इसकी कीमत रु.5,000 अतिरिक्त है. नाइट एडिशन में कई बाहरी एलिमेंट्स को ब्लैक-आउट फिनिश भी दिया गया है. ग्रिल, स्किड प्लेट्स, साइड सिल गार्निश, रूफ रेल्स, सी-पिलर गार्निश, विंग मिरर कैप्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और अलॉय व्हील सभी को काले रंग से रंगा गया है. यहां तक ​​कि आगे और पीछे के लोगो में भी मैट ब्लैक फिनिश है.

Hyundai Creta Knight Edition 2

पहिए, स्किड प्लेट, छत की रेलिंग, ट्रिम पीस जैसे एलिमेंट्स सभी ब्लैक हो गए

 

ब्लैक-आउट थीम कैबिन के साथ-साथ डुअल-टोन ग्रे कैबिन कलर स्कीम के साथ आती है, जिसे पीतल के रंग के इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक कैबिन द्वारा बदल दिया गया है. नाइट एडिशन में स्पोर्टियर मैटेलिक फिनिश वाले पैडल भी हैं. ह्यून्दे ने क्रेटा नाइट एडिशन के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसमें इसके मानक के समान सभी फीचर्स मिलते हैं.

Hyundai Creta Knight Edition 3

मानक क्रेटा के डुअल-टोन ग्रे कैबिन की तुलना में नाइट एडिशन में पीतल के एलिमेंट्स के साथ एक फुल-ब्लैक कैबिन मिलता है

 

इंजन की बात करें तो नाइट एडिशन एक 1.5 लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 113 बीएचपी की ताकत बनाता है या एक 1.5-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन के साथ आती है जो 114 बीएचपी ताकत बनाती है. दोनों में ही 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प (पेट्रोल के लिए सीवीटी और डीजल के लिए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर) के साथ हो सकती हैं.

 

क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रांड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशक, फोक्सवैगन टाइगुन और हाल ही में लॉन्च हुई टाटा कर्व और सिट्रॉएन बसॉल्ट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें