लॉगिन

ऑडी Q8 फेसलिफ्ट की बुकिंग हुई शुरू, 22 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च

एसयूवी को ऑडी इंडिया की वेबसाइट या उसके ऐप पर रु.5 लाख की राशि पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 14, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ऑडी ने भारत में Q8 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है
  • रु.5 लाख की राशि से बुक किया जा सकता है
  • 22 अगस्त को होगी लॉन्च

ऑडी इंडिया ने भारतीय बाजार में Q8 SUV के नये ए़डिशन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. जर्मन कार निर्माता ने हाल ही में एसयूवी की झलक दिखाई है जिसे भारत में 22 अगस्त को लॉन्च किया जाना है. एसयूवी को ऑडी इंडिया की वेबसाइट या उसकी ऐप पर रु.5 लाख की राशि पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. फेसलिफ़्टेड ऑडी Q8 ने सितंबर 2023 में वैश्विक बाज़ार में अपनी शुरुआत की. अपडेट के साथ, एसयूवी को कुछ एडवांस तकनीक के साथ-साथ मामूली डिज़ाइन बदलाव भी प्राप्त हुए हैं.

 

यह भी पढ़ें: ऑडी Q5 बोल्ड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रु.72.30 लाख

 

देखने में ऑडी Q8 फेसलिफ्ट में बहुत ही छोटे डिजाइन बदलाव किए गए हैं, जिसमें सबसे स्पष्ट बदलाव नए जियोमेट्री पैटर्न के साथ नया सिंगल-फ्रेम ग्रिल है जिसे विकल्प के रूप में काले रंग में चुना जा सकता है. इसके अलावा, अन्य अंतरों में फिर से डिज़ाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर, 21 से 23 इंच के नए अलॉय व्हील और बदले हुए टेल लैंप शामिल हैं. नई ऑडी Q8, 8 बाहरी रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, सैटेलाइट सिल्वर, इमली ब्राउन और विकुना बेज शामिल है.

2024 Audi Q8 3

Q8 फेसलिफ्ट का कैबिन लेआउट काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही है

 

कैबिन की बात करें तो Q8 फेसलिफ्ट का कैबिन लेआउट काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही है. वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले को लेन चेंज वॉर्निंग, अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए दूरी, चौराहे पर ट्रैफिक लाइट जानकारी जैसे डिटेल के साथ एक एडवांस एंबियंट डिस्प्ले फ़ंक्शन मिलता है. सेंट्रल टचस्क्रीन को MIB3 सॉफ्टवेयर अपग्रेड मिलता है और यह अमेज़न म्यूज़िक और Spotify जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स को सपोर्ट करती है. कैबिन को चार रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिसमें ओकापी ब्राउन, सैगा बेज, ब्लैक और पांडो ग्रे दिये गए हैं.

2024 Audi Q8 1

केवल 3.0 लीटर TFSI V6 इंजन के साथ पेश किया जाएगा

 

ऑडी Q8 फेसलिफ्ट को भारत में केवल एक पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 3.0 लीटर V6 TFSI पेट्रोल इंजन है. पावरट्रेन अधिकतम 345 बीएचपी की ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. यह 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें