लॉगिन

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज एम स्पोर्ट सिग्नेचर भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु 78.90 लाख

यह 620डी एम स्पोर्ट से ₹3.4 लाख महंगी है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 20, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू ने 6 सीरीज जीटी का नया सबसे महंगा वैरिएंट लॉन्च किया है. इसे 620डी एम स्पोर्ट सिग्नेचर कहा जाता है और इसकी कीमत ₹78.90 लाख (एक्स-शोरूम भारत) है. यह वैरिएंट केवल डीजल पावरट्रेन के साथ बेचा जाएगा.

     

    यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू i4 को मिली ग्रीन एनकैप टैस्ट में 5-स्टार की रेटिंग

     

    बदले हुए मॉडल में रिमोट कंट्रोल पार्किंग के साथ नई बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले की, सॉफ्ट क्लोज डोर, 19 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, कंट्रास्ट स्टिचिंग में फ्रंट आरामदायक सीटें और विशेष बैकरेस्ट कुशन शामिल हैं. अन्य खासियतों में ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो 12.3-इंच यूनिट्स, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हार्मन कार्डन 16-स्पीकर सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक सनब्लाइंड्स, दो 10.25-इंच स्क्रीन के साथ रियर सीट मनोरंजन शामिल हैं जो फुल एचडी चला सकते हैं.

    P90543655 high Res bmw 620d m sport sig

    नए 19 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं

     

    सुरक्षा के मामले में 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफिरियंशल लॉक कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और ISOFIX माउंट शामिल हैं.'

     

    2.0-लीटर डीजल इंजन 188 bhp की ताकत और 400 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. 6 सीरीज़ 2-एक्सल एडाप्टिव सस्पेंशन पर चलती है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें