लॉगिन

डेब्यू से पहले ही BMW ने टीज़ की iX3 इलैक्ट्रिक SUV, जानें क्या है कंपनी का प्लान

BMW ने घोषणा की है कि कंपनी साल 2025 तक दुनियाभर में अपनी 25 नई इलैक्ट्रिक कारें पेश करने का प्लान बना चुकी है. टैप कर जानें कितनी स्पेशल होगी iX3?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 23, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    जर्मनी की कारमेकर कंपनी BMW ने घोषणा की है कि कंपनी साल 2025 तक दुनियाभर में अपनी 25 नई इलैक्ट्रिक कारें पेश करने का प्लान बना चुकी है. जो कंपनी की आई3 और आई8 रेन्ज में लॉन्च की जाने वाली है वह कार iX3 इलैक्ट्रिक SUV है जिसे कंपनी ने हाल ही में टीज़ किया है. 25 अप्रैल 2018 से शुरू होने वाले बीजिंग मोटर शो में  BMW इस कार को शोकेस करने वाली है. शुरुआती जानकारी के अनुसार BMW iX3 इलैक्ट्रिक SUV कंपनी की ही प्रचलित SUV एक्स3 का इलैक्ट्रिक वर्ज़न है और जहां कंपनी अपने इलैक्ट्रिक वाहनों की वैश्विक स्तर पर सालाना बिक्री 1,40,000 यूनिट पहुंचाने का प्लान बना रही है, वहीं इस कार को अंजाम देने के लिए बाज़ार में सबसे पहले iX3 पेश की जाएगी.
      undefined
     
    BMW ने कार का जो टीज़र वीडियो साझा किया है उनमें कार की बहुत सारी जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन कंपनी द्वारा iX3 में लगाई गई सिग्नेचर ग्रिल लगाई गई है और पहले से ये जानकारी भी उपलब्ध है कि कार में 5वीं जनरेशन इलैक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही कार में ट्विन एग्ज़्हॉस्ट वाला प्लग-इन चार्ज पोर्ट भी दिए गए हैं. नई BMW iX3 का मुकाबला ऑडी ई-ट्रॉन और जगुआर आई-पेस जैसी कारों से होने वाला है.
     
    BMW iX3 इलैक्ट्रिक SUV कंपनी की आई4 जैसी कारों में शामिल होगी जिसे BMW ने मार्च 2018 में हुए जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया था. इन सबके अलावा कंपनी और भी कई इलैक्ट्रिक वाहन पेश करने वाली जिनकी बैटरी रेन्ज 700 किमी होगी और प्लग-इन हाईब्रिड भी देगी जिनकी रेन्ज 100 किमी तक होगी.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें