लॉगिन

BMW M340i एक्सड्राइव की बुकिंग भारत में शुरू, 10 मार्च को लॉन्च होगी कार

नई कार को घरेलू रूप से असेंबल किया गया है, हालांकि BMW इस परफॉर्मेंस सेडान को सीमित संख्या में बेचेगी. जानें किन फीचर्स से लैस है नई दमदार कार?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    BMW इंडिया ने 2021 M340i परफॉर्मेंस सेडान की बुकिंग लेना भारत में शुरू कर दिया है. इस कार में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कार की बुकिंग 1 लाख रुपए टोकन राषि के साथ BMW की ऑनलाइन शॉप से कर सकते हैं. नई कार को घरेलू रूप से असेंबल किया गया है, हालांकि BMW इस परफॉर्मेंस सेडान को सीमित संख्या में बेचेगी. कंपनी 10 मार्च 2020 को भारत में इसे लॉन्च करने वाली है. कंपनी का कहना है कि नई परफॉर्मेंस कार के पहले 40 ग्राहकों को भारत के पॉपुलर रेसट्रैक पर खास ड्राइवर ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी मिलेगा.

    kor6bjl8किडनी ग्रिल और क्रोम बेज़ल, पैने हैडलैंप्स और दमदार बंपर दिए गए हैं

    M340i एक्सड्राइव इकलौता 3 सीरीज़ मॉडल है जिसे 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 387 बीएचपी और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है जो एक्सड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के ज़रिए चारों पहियों को ताकत देता है. नई कार सिर्फ 4.4 सेकंड में ही 0-100 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. नई M340i में बेहतरीन किस्म के सस्पेंशन और और दमदार प्रदर्शन के हिसाब से चेसिस ट्यूनिंग दी गई है.

    ये भी पढ़ें : 2021 मिनी कंट्रीमैन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 39.50 लाख

    8s56olocचौड़े एलईडी टेललैंप्स भी बेहतर लुक में आए हैं

    BMW इंडिया ने नई M340i के साथ किडनी ग्रिल और क्रोम बेज़ल, पैने हैडलैंप्स और दमदार बंपर, 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार के पिछले हिस्से में भी यह पैनी लाइन्स दिखती हैं, यहां चौड़े एलईडी टेललैंप्स भी बेहतर लुक में आए हैं. कार में डुअल एम स्पोर्ट एग्ज़्हॉस्ट दिए गए हैं. नई BMW M340i में सनरूफ से वर्चअल डिस्प्ले तक फीचर्स दिए गए हैं. यहां आपको सामान्य तौर पर बड़ा टचस्क्रीन और कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे. कार में 3-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, 8.8-इंच कंट्रोल डिस्प्ले और कनेक्टेड पैकेज प्लस दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें