लॉगिन

बीएमडब्ल्यू M4 कॉम्पिटिशन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.1.53 करोड़ से शुरू

बदली हुई M4 कॉम्पिटिशन में मौजूदा मॉडल की तुलना में स्टाइलिंग में बदलाव और अधिक ताकत मिलती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 2, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • बदली हुई बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन की कीमत मौजूदा कार से करीब ₹5 लाख से ज्यादा है
  • ट्विन-टर्बो इन-लाइन 6 सिलेंडर इंजन 20 बीएचपी की अधिकतम ताकत बनाता है
  • कार्बन बकेट सीटें, कार्बन सिरेमिक ब्रेक विकल्प के रूप में पेश किए गए

जनवरी 2024 में अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद बीएमडब्ल्यू ने भारत में ₹1.53 करोड़ (एक्स-शोरूम) में बदली हुई M4 कॉम्पिटिशन लॉन्च की है. यह बदली हुई हाई-परफॉर्मेंस कूपे को मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग ₹5 लाख से अधिक महंगा बनाता है.

 

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू M4 कॉम्पिटिशन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.1.53 करोड़ से शुरू
 

2024 BMW M4 Competition

सामने स्टाइलिंग बदलावों में नए डीआरएल पैटर्न के साथ नया हेडलैंप शामिल हैं

 

डिजाइन की बात करें तो बदली हुई M4 में स्टाइल में मामूली बदलाव किए गए हैं, जिसमें नए डीआरएल के साथ संशोधित हेडलैंप और लेजर लाइट गाइड के साथ नए टेल लैंप शामिल हैं, जो पहले M4 सीएसएल पर देखे गए थे. कैबिन में भी केवल मामूली डिजाइन बदलाव किए गए हैं, जिसमें नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग और 14.9-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन और 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के लिए बदला हुआ सॉफ्टवेयर शामिल है.

BMW M4 Competition facelift

M4 कॉम्पिटिशन को M4 CSL से नया लेजरलाइट टेल लैंप मिलता है

 

बोनट के नीचे 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इन-लाइन छह के साथ बदलाव भी हैं जो मौजूदा मॉडल की तुलना में 20 बीएचपी अधिक है. कुल ताकत अब 503 बीएचपी से बढ़कर 523 बीएचपी हो गया है, हालांकि टॉर्क अब 650 एनएम के साथ अपरिवर्तित है. बीएमडब्ल्यू के एम एक्सड्राइव ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के माध्यम से सभी चार पहियों पर ताकत भेजी जाती है. लग्जरी कार 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

2024 BMW M4 2

कैबिन में मामूली बदलाव किए गए हैं और पूरे डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

 

फीचर्स की बात करें तो M4 कॉम्पिटिशन में M एडेप्टिव सस्पेंशन, एडेप्टिव एलईडी हेडलैंप, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम स्पोर्ट सीटें, एक्टिव सीट वेंटिलेशन, 14.9-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक रियरव्यू कैमरा, एक रिवर्सिंग असिस्टेंट और एक हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं.

 

खरीदार किट में 360-डिग्री कैमरा, बीएमडब्ल्यू ड्राइविंग असिस्टेंट प्रोफेशनल, एम कार्बन सिरेमिक ब्रेक और कार्बन बकेट सीट जैसे विकल्प भी चुन सकते हैं.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें