लॉगिन

एक्सक्लूसिवः नए ऑरेंज कलर में दिखाई दी मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा सबकॉम्पैक्ट SUV

कंपनी ने डीलरशिप लेवल पर इस कार के साथ अलग-अलग एक्सेसरी पैक भी उपलब्ध कराए हैं. टैप कर जानें कितनी अपडेट हुई मारुति सुज़ुकी की नई विटारा ब्रेज़ा?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 7, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुज़ुकी जल्द ही विटारा ब्रेज़ा को नए कलर में पेश करने वाली है
  • जो विटारा ब्रेज़ा स्पॉट हुई है वह 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन वाली है
  • मारुति सुज़ुकी जल्द ही विटारा ब्रेज़ा पेट्रोल इंजन में लॉन्च कर सकती है
मारुति सुज़ुकी की विटारा ब्रेज़ा भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV है. कई सारे चटक और आकर्षक कलर्स में उपलब्ध यह SUV दो-टोन बॉडी कलर में आती है लाल बॉडी और काली छत के साथ ब्लू बॉडी और सफेद छत का विकल्प भी मौजूद है. कंपनी ने डीलरशिप लेवल पर इस कार के साथ अलग-अलग एक्सेसरी पैक भी उपलब्ध कराए हैं. अब मारुति सुज़ुकी ने इस पॉपुलर कार विटारा ब्रेज़ा को ऑरेंज कलर में भी लॉन्च करने वाली है जिसे हाल ही में एक वीडियो विज्ञापन शूट के दौरान कैमरे में कैद किया गया है. यह कलर हाल में लॉन्च हुई मारुति सेलेरियो एक्स के साथ दिए गए ऑरेंज कलर से ज़्यादा गहरा ऑरेंज है और यह कुछ 2005 में पहली जनरेशन स्विफ्ट के साथ दिए गए ऑरेंज जैसा लगता है.
 
maruti suzuki vitara brezza orange colour spied
मारुति सुज़ुकी जल्द ही विटारा ब्रेज़ा पेट्रोल इंजन में लॉन्च कर सकती है
 
मारुति सुज़ुकी की इस SUV की स्पाय इमेज में 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स भी दिखाई दिए हैं. यह अलॉय SUV के टॉप मॉडल ज़ैडडीआईप्लस में दिए जाते हैं और इस कार को ऑरेंज के साथ दो-टोन वाले व्हाइट कलर दिया गया है. जो विटारा ब्रेज़ा फोटो में कैद हुई है उसपर डीडीआईएस बैज लगाया गया है जो ठीक वैसा ही है जैसा कंपनी सबकॉम्पैक्ट SUV में देती है और जो फिलहाल बाज़ार में बेची जा रही है. मारुति ने इस कार को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इस नए कलर के साथ भी नहीं दिया है जिसका लंबे समय से भारत में इंतज़ार किया जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी विटारा ब्रेज़ा के पेट्रोल वेरिएंट को भी जल्द ही देया में लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी कार खरीदने के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतज़ार, कंपनी कम करेगी वेटिंग
 
maruti suzuki vitara brezza orange colour spied
मारुति सुज़ुकी जल्द ही विटारा ब्रेज़ा को नए कलर में पेश करने वाली है
 
मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा के साथ ऑरेंज कलर दिया जाना किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है. यह कलर लगभग सभी ऑटोमेकर्स के उत्पादों में आने लगा है और देश में इसका ट्रैंड सा सेट हो गया है. विटारा ब्रेज़ा के अलावा ह्यूंदैई i20 और ग्रैंड i10, रेनॉ कैप्चर, निसान माइक्रा, महिंद्रा KUV100, टाटा टिआगो और होंडा जैज़ जैसी कारों में पहले से यह कलर उपलब्ध करा दिया गया है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें