लॉगिन

होंडा सीबी 750 हॉर्नेट भारत में रु.8.60 लाख में लॉन्च हुई

अपने अधिक शक्तिशाली मॉडल सीबी1000 हॉर्नेट एसपी के साथ लॉन्च की गई यह मोटरसाइकिल भारत में होंडा की नई प्रीमियम बाइकों में से एक है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 23, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • जून 2025 तक डिलेवरी शुरू हो जाएगी
  • 755 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है
  • 205 किमी प्रति घंटे तक की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में CB750 हॉर्नेट स्ट्रीट-नेकेड को रु.8.60 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है. अपने ज़्यादा पावरफुल मॉडल CB1000 हॉर्नेट SP के साथ पेश की गई ये मोटरसाइकिल भारत में होंडा की सबसे नई प्रीमियम बाइक लॉन्च हैं. मोटरसाइकिल को बिगविंग और बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप दोनों के ज़रिए बेचा जाएगा. होंडा ने कहा है कि मोटरसाइकिल की बुकिंग अभी ऑनलाइन शुरू है और डिलेवरी जून 2025 से शुरू होगी.

 

यह भी पढ़ें: होंडा सीबी1000 हॉर्नेट SP भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.12.36 लाख

 

CB750 हॉर्नेट CB1000 से सबसे अलग है, पावरट्रेन के मामले में क्योंकि इसमें CB1000 के 1000 cc इनलाइन-4 की तुलना में छोटा 755 cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है. 270-डिग्री पैरेलल-ट्विन 9,500 rpm पर 90.6 bhp और 7,250 rpm पर 75 Nm का पीक टॉर्क बनाता है. मोटरसाइकिल के इंजन को स्लिपर क्लच की सहायता से छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. CB1000 के विपरीत, यह मोटरसाइकिल बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ नहीं आती है. CB750 हॉर्नेट की टॉप स्पीड 205 किमी प्रति घंटा आंकी गई है.

Honda CB 750 Hornet Launched In India At Rs 8 60 Lakh 2

मोटरसाइकिल में 5 इंच की फुल-कलर TFT स्क्रीन दी गई है

 

बाइक पर पेश किये जाने वाले फीचर्स की सूची में चार राइडिंग मोड, रेन, स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और एक कस्टम यूजर मोड शामिल हैं, इसके अलावा तीन अलग-अलग स्तरों के साथ एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (जिसे होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क सिस्टम कहा जाता है) भी शामिल है. सभी फीचर्स को 5-इंच फुल-कलर TFT स्क्रीन के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी शामिल है. CB750 हॉर्नेट भारत में दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है- मैट पर्ल ग्लेयर व्हाइट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक आदि.

Honda CB 750 Hornet Launched In India At Rs 8 60 Lakh

CB750 हॉर्नेट पर सस्पेंशन ड्यूटी 41 mm शोवा सेपरेट फंक्शन बिग पिस्टन अपसाइड डाउन फोर्क्स और फाइव-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ रियर शॉक द्वारा संभाली जाती है. ब्रेकिंग की बात करें तो मोटरसाइकिल चार-पिस्टन रेडियल निसिन कैलिपर्स के साथ डुअल 296 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 240 मिमी डिस्क के साथ आती है. मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS भी है. बाइक का वजन 192 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिमी है.

 

सीबी750 हॉर्नेट के निकटतम प्रतिद्वंद्वियों में कावासाकी निंजा Z650 और ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 शामिल होंगे.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें