लॉगिन

ह्यून्दे एक्सटर नाइट भारत में हुई लॉन्च, कीमतें रु.8.32 लाख से शुरू

SX और SX (O) कनेक्ट ट्रिम्स में उपलब्ध किया जा सकता है, जिसकी कीमत रु.8.32 लाख से लेकर रु.10.43 लाख (एक्स-शोरूम) तक हैं
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 10, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ह्यून्दे ने भारत में एक्सटर नाइट लॉन्च कर दी है
  • SX और SX (O) कनेक्ट ट्रिम्स के साथ पेश किया गया
  • कीमतें रु.8.32 लाख से लेकर रु.10.43 लाख तक हैं

ह्यून्दे इंडिया ने एक्सटर नाइट को भारत में एक्सटर के लॉन्च के 1 साल पूरे होने पर स्पेशल एडिशन के रूप में पेश किया गया है. एक्सटर के इस वैरिएंट में अंतर अधिकतर दिखनें में किया गया है, इसकी कीमत रु. 8.32 लाख से रु.10.43 लाख तक हैं. (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तय की गई हैं. एक्सटर नाइट को SX और SX (O) कनेक्ट ट्रिम्स में खरीदा जा सकता है.

 

यह भी पढ़ें: ह्यून्दे इंस्टर (कैस्पर ईवी) से उठा पर्दा, 49 kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज पर मिलेगी 355 KM तक की रेंज

ह्यून्दे एक्सटर नाइट एडिशन कीमतें
मॉडलइंजनट्रांसमिशनवैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत 

एक्सटर 

नाइट

 

1.2 l कप्पा पेट्रोलमैनुअलएसएक्सरु.8.38 लाख
एसएक्स (डुअल टोन)रु.8.62 लाख
एसएक्स (ओ) कनेक्टरु.9.71 लाख
एसएक्स (ओ) कनेक्ट (डुअल टोन)रु.9.86 लाख
ऑटोमेटिकएसएक्सरु.9.05 लाख
एसएक्स (डुअल टोन)रु.9.30 लाख
एसएक्स (ओ) कनेक्टरु.10.15 लाख
एसएक्स (ओ) कनेक्ट (डुअल टोन)रु.10.43 लाख
Hyundai Exter Knight Launched In India Prices Start At Rs 8 32 Lakh

एक्सटर नाइट को बाहर की तरफ कई प्रकार के बॉडी पार्ट्स मिलते हैं

 

दिखने में एक्सटर नाइट में नए ब्लैक-आउट बॉडी पार्ट्स की एक सीरीज़ है जैसे कि इसके साइड सिल्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, अलॉय व्हील और ह्यून्दे लोगो और एक्सटर नाम बैज मिलता है. इसमें फ्रंट बम्पर और रियर टेलगेट पर रेड एक्सेंट के साथ-साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं.

Hyundai Exter Knight Launched In India Prices Start At Rs 8 32 Lakh 1

एक्सटर नाइट में लाल रंग के एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक कैबिन मिलता है

 

अंदर की तरफ एक्सटर नाइट में सीटों, फर्श मैट, एयर-कॉन वेंट और स्टीयरिंग व्हील पर लाल रंग के साथ एक ऑल-ब्लैक स्कीम है. हालाँकि, एक्सटर नाइट के फीचर सूची इसके मानक मॉडल के समान ही है.

 

एक्सटर नाइट 1.2 लीटर कप्पा चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 82 बीएचपी की ताकत और 114 एनएम टॉर्क बनाता है. एक्सटर नाइट को पांच-स्पीड मैनुअल या एएमटी दोनों के साथ खरीदा जा सकता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें