लॉगिन

ह्यूंदैई की आने वाली SUV कोना को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें क्या खास है कार में

ह्यूंदैई ने कुछ 3 महीने पहले नई SUV कोना का ग्लोबल डेब्यू किया था. अब कार ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है. कार में ह्यूंदैई लेटेस्ट एक्टिव सेफ्टी और ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर दिया है जिसे ह्यूंदैई स्मार्टसेन्स कहा गया है. टैप कर जानें किन सेफ्टी फीचर्स से लैस है नई SUV कोना?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 18, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यूंदैई ने अपनी नई SUV का ग्लोबल डेब्यू मुश्किल से तीन महीने पहले किया था और अब कंपनी की SUV ने एक कमाल कर दिखाया है. यूरो NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में कोना SUV को 5-स्टार रेटिंग मिली है. कार को 5-स्टार रेटिंग सभी 4 कैटेगिरी - वयस्क, बच्चे, पैदल यात्री और सेफ्टी असिस्ट में मिली है. किसी कार के लिए सुरक्षा के लिहाज़ से क्रैश टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में ह्यूंदैई की कोना सैगमेंट की सबसे सेफ SUV में से एक बन गई है. फिलहाल बाज़ार में लॉन्च हो रही बेहतरीन कारों की बराबरी में कंपनी ने कोना में बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जो इस SUV को काफी एडवांस बनाते हैं.
     
    hyundai kona euro ncap crash test
    कार में ह्यूंदैई लेटेस्ट एक्टिव सेफ्टी और ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर दिया है
     
    ह्यूंदैई की इस SUV के ग्लोबल डेब्यू को मुश्किल से तीन महीने हुए हैं और यह कार सबसे सुरक्षित SUV की लिस्ट में आ गई है. कार के टेस्ट के दौरान लेन कीप असिस्ट ने सभी टेस्ट पास करते हुए 5 स्टार रेटिंग हासिल की है. इसके साथ ही ह्यूंदैई ने लेटेस्ट एक्टिव सेफ्टी और ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर दिया है जिसे ह्यूंदैई स्मार्टसेन्स कहा गया है. कोना SUV 60 किमी/घंटा की से ज्यादा रफ्तार में यह कार दुर्घटना से बचने की वॉर्निंग देती है. इसके बाद कार में ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग भी दी गई है जिससे दुर्घटना की दशा में अगर ड्राइवर का ध्यान सड़क पर ना हो तो कार के ब्रेक्स स्वतः ही लग जाते हैं.

    ये भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई 2018 ह्यूंदैई क्रेटा फेसलिफ्ट, इन बदलावों के साथ होगी लॉन्च
     
    फ्रंट रडार और कैमरा सेंसर की मदद से ये ब्रेकिंग सिस्टम तीन स्टेज में काम करता है. जब कोई वाहन या पैदल यात्री कार के सामने आता है तो कार 8 किमी/घंटा की रफ्तार से ज्यादा में होने पर यह सिस्टम ऐक्टिवेट हो जाता है. सेफ्टी फीचर्स के अलावा कोना में ह्यूंदैई ने हाई-बीम असिस्ट के साथ स्टेटिक लो-बीम असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने इस कार में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया है जिससे कार की ऑफ-रोड छमता बढ़ जाती है. माना जा रहा है कि ह्यूंदैई इस कार को 2018 के पहले क्वार्टर में यूरापियन देशों में लॉन्च करेगी.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें