लॉगिन

महिंद्रा थार रॉक्स के 10 खास फीचर्स जो पहली बार किसी भी थार को मिले

14 अगस्त को लॉन्च हुई थार रॉक्स की कीमत रु.12.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 16, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • थार रॉक्स को पहली बार पैनोरमिक सनरूफ मिलती है
  • लेवल 2 ADAS मिलता है
  • फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है

महिंद्रा ने नई थार रॉक्स के लिए वैरिएंट के हिसाब से फीचर्स और कीमतों का खुलासा किया है, जो लोग नहीं जानते हैं उनको बता दें कि, थार रॉक्स थार का पांच दरवाजों वाला वैरिएंट है, जिसे 14 अगस्त को रु. 12.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ लॉन्च किया गया था. एसयूवी कई नए फीचर्स के साथ आती है जो पहले किसी भी थार में पेश नहीं किये गए थे. यहां रॉक्स की दस खासियतें बताई गई हैं, जिन्हें आप पहली बार थार में देखेंगे.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स के वैरिएंट, फीचर्स और कीमतों की पूरी जानकारी

 

पैनोरमिक सनरूफ

Mahindra Thar Roxx 10 Features That Are A First For A Thar 5

संभवतः थार रॉक्स में सबसे चर्चित फीचर पैनोरमिक सनरूफ है, जो थार परिवार के लिए पहली बार है और इसके तीन-दरवाजे वैरिएंट में पेश नहीं की गई है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ केवल सबसे महंगे AX7L वैरिएंट में दी गई है, MX5 और AX5L वैरिएंट सिंगल-पैन सनरूफ के साथ पेश किए जाते हैं.

 

लेवल-2 ADAS

Mahindra Thar Roxx 10 Features That Are A First For A Thar 9
थार रॉक्स को कई सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें लेवल-2 ADAS उनमें से एक है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (एफसीडब्ल्यू), ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी), स्मार्ट पायलट असिस्ट (एसपीए), लेन डिपार्चर वार्निंग (एलडीडब्ल्यू), लेन कीप असिस्ट (एलकेए), और हाई बीम असिस्ट (एचबीए) जैसे कार्य शामिल हैं. यह फीचर AX3L, AX5L और AX7L ट्रिम्स में उपलब्ध है.

 

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Mahindra Thar Roxx 10 Features That Are A First For A Thar 6
थार परिवार में एक और नया फीचर आया है,  जो थार रॉक्स में अपनी शुरुआत कर रहा है, वह है 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. हालाँकि, यह मानक नहीं है और केवल AX3L, AX5L और AX7L ट्रिम्स में पेश किया गया है.

 

10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

Mahindra Thar Roxx 10 Features That Are A First For A Thar 1
जहां तीन दरवाजों वाले थार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, वहीं पांच दरवाजों वाली थार में मानक के रूप में 10.25 इंच की बड़ी यूनिट मिलती है. हालाँकि, बेस MX1 ट्रिम में एंड्रॉइड ऑटो या ऐप्पल कारप्ले के बिना एक नॉन-एचडी डिस्प्ले मिलता है. अन्य सभी ट्रिम्स एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ एचडी डिस्प्ले दिया गया है.

 

वायरलेस चार्जर

Mahindra Thar Roxx 10 Features That Are A First For A Thar 2
थार रॉक्स के बेस-मॉडल MX1 को छोड़कर हर वैरिएंट में वायरलेस चार्जर की पेशकश की गई है. यह पहली बार है कि थार एसयूवी में वायरलेस चार्जर दिया गया है.

 

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

Mahindra Thar Roxx 10 Features That Are A First For A Thar 3
जहां थार 3 डोर पूरी तरह से मैनुअल हीटिंग वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) सिस्टम के साथ उपलब्ध है, वहीं पांच दरवाजे वाली थार AX3L, AX5L और AX7L वैरिएंट में पूरी तरह से ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ उपलब्ध होगी.

 

वेंटिलेटेड सीट्स

Mahindra Thar Roxx 10 Features That Are A First For A Thar 4
सबसे महंगी थार AX7L वैरिएंट में आगे की तरफ वेंटिलेटेड सीटें हैं, एक ऐसा फीचर है जो पहले थार के किसी भी अन्य वैरिएंट में पेश नहीं किया गया था.

 

6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

Mahindra Thar Roxx 10 Features That Are A First For A Thar
थार रॉक्स का AX7L ट्रिम 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ भी आता है. तीन दरवाजों वाला वैरिएंट और पुराने वैरिएंट मैन्युअल रूप से एडजेस्टेबल सीटों मिलती थीं.

 

हरमन-कार्डन साउंड सिस्टम

Mahindra Thar Roxx 10 Features That Are A First For A Thar 7
थार 5 डोर में एक और नया फीचर हरमन कार्डन का 9-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है. हालाँकि, यह फीचर केवल सबसे महंगे वैरिएंट में पेश किया गया है. दूसरी ओर, निचले वैरिएंट या तो चार-स्पीकर या छह-स्पीकर सिस्टम के साथ आते हैं.

 

360-डिग्री कैमरा 

Mahindra Thar Roxx 10 Features That Are A First For A Thar 10
जहां, तीन-दरवाजे वाली थार केवल रियर पार्किंग सेंसर के साथ पेश की जाती है, वहीं थार रॉक्स को कहीं अधिक आधुनिक 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर मिलता है, हालांकि, केवल सबसे महंगे AX7L वैरिएंट में दिया गया है. बेस वैरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वैरिएंट में रियर कैमरा मिलता है. MX5 और AX5L वेरिएंट में फ्रंट और रियर दोनों सेंसर मिलते हैं जबकि अन्य केवल रियर सेंसर के साथ पेश किए जाते हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें