लॉगिन

मारुति सुजुकी इग्निस भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुई, कीमत 4.59 लाख रुपये से शुरू

2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने के करीब 1 साल बाद मारुति सुजुकी इग्निस ने भारतीय बाज़ार में आखिरकार कदम रख दिया है। मारुति सुजुकी इग्निस की शुरुआती कीमत 4.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 13, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुजुकी इग्निस की बिक्री नेक्सा के ज़रिए होगी
  • ये कार पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है
  • मारुति सुजुकी इग्निस में एएमटी की सुविधा भी दी गई है
2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने के करीब 1 साल बाद मारुति सुजुकी इग्निस ने भारतीय बाज़ार में आखिरकार कदम रख दिया है। मारुति सुजुकी इग्निस को शुक्रवार को कंपनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया और इसकी शुरुआती कीमत 4.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। मारुति सुजुकी इग्निस की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के ज़रिए होगी।

मारुति सुजुकी इग्निस की कीमत (वेरिएंट के मुताबिक)

 
वेरिएंट पेट्रोल डीज़ल
सिग्मा  4.59 लाख रुपये NA
डेल्टा  5.19 लाख रुपये  6.39 लाख रुपये
ज़ीटा  5.75 लाख रुपये  6.91 लाख रुपये
अल्फा  6.69 लाख रुपये  7.80 लाख रुपये
डेल्टा एएमटी  5.74 लाख रुपये  6.94 लाख रुपये
ज़ीटा एएमटी  6.30 लाख रुपये  7.46 लाख रुपये

 

मारुति सुजुकी इग्निस को बलेने के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कार की डिजाइन पर कंपनी ने काफी काम किया है। कार को मस्क्यूलर लुक के अलावा स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। कार को टॉल-ब्वॉय लुक दिया गया है और इसमें माइक्रो एसयूवी वाली फील दी गई है। कार में एलईडी डीआरएल, ब्लैक फिनिश एलॉय व्हील लगाया गया है और सी-पिलर पर ट्रिपल स्लैट स्टाइलिंग दी गई है।
 
मारुति सुजुकी इग्निस

(मारुति सुजुकी इग्निस)

 
मारुति सुजुकी इग्निस की केबिन में काफी नई चीजें देखने को मिल रही हैं। कार का इंटीरियर काफी नया है और इसमें नए मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। डुअल-टोन क्लटर फ्री डैशबोर्ड के साथ नया 4-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फ्लोटिंग स्टाइल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ), ब्लूटूथ, ऑक्स, यूएसबी कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार का बूट स्पेस 260-लीटर का है। ये कार कुल 11 वेरिएंट में उपलब्ध है।
 
मारुति सुजुकी इग्निस - सेंटर कंसोल

(मारुति सुजुकी इग्निस - सेंटर कंसोल)

मारुति सुजुकी इग्निस का 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी का पावर और 113Nm का टॉर्क देगा। वहीं, कार में लगा 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का टॉर्क देगा। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। हालांकि, कार के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी होगा।
 
मारुति सुजुकी इग्निस - डैशबोर्ड

(मारुति सुजुकी इग्निस - डैशबोर्ड)


फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि कार का पेट्रोल वर्जन 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर और इसका डीज़ल वर्जन 26.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस नई कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और ISOFIX माउंट को सभी वेरिएंट के स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। कार के टॉप वेरिएंट में पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, प्री-टेंशनर्स के साथ सीटबेल्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप इत्यादि जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

मारुति सुजुकी इग्निस इंजन स्पेसिफिकेशन

इंजन पेट्रोल डीज़ल
डिस्प्लेसमेंट 1197 सीसी 1248 सीसी
अधिकतम पावर 82 बीएचपी 74 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क 113 Nm 190 Nm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल / एएमटी 5-स्पीड मैनुअल / एएमटी
माइलेज 20.89 किमी/ली 26.80 किमी/ली

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें