लॉगिन

मारुति सुजुकी इग्निस को अब तक मिली 10,000 से ज्यादा बुकिंग

मारुति सुजुकी इग्निस को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था और अब तक इस कार को करीब 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 23, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी इग्निस को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था और अब तक इस कार को करीब 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कार को मिल रही बुकिंग से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ग्राहक कार को काफी पसंद कर रहे हैं। मारुति सुजुकी इग्निस की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप 'नेक्सा' के ज़रिए की जा रही है। मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और मारुति सुजुकी बलेनो के बाद मारुति सुजुकी इग्निस नेक्सा के ज़रिए बिकनी वाली तीसरी कार है।

    मारुति सुजुकी इग्निस पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके अलावा कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। मारुति सुजुकी इग्निस के पेट्रोल (मैनुअल वेरिएंट) की कीमत 4.59 लाख रुपये से लेकर 6.69 लाख रुपये के बीच रखी गई है वहीं, एएमटी से लैस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.74 लाख रुपये से लेकर 6.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है। दूसरी तरफ, एएमटी से लैस कार के डीज़ल वेरिएंट की कीमत 6.94 लाख रुपये से लेकर 7.46 लाख रुपये और मैनुअल ट्रांसिशन वाले डीज़ल वेरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपये से लेकर 7.80 लाख रुपये के बीच रखी गई है। (सभी कीमत, एक्स-शोरूम, दिल्ली)
     
    मारुति सुजुुकी इग्निस
    (मारुति सुजुुकी इग्निस)

    मारुति सुजुकी इग्निस को सिर्फ 10,000 रुपये में कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन या नेक्सा शोरूम जाकर बुक किया जा सकता है। मारुति सुजुकी इग्निस का वेटिंग टाइम 11-12 हफ्ते तक का हो गया है। इस कार के साथ कंपनी कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी दे रही है जिसमें कलर कोडेड इंटीरियर ट्रिम, रूफ रैप, कॉन्ट्रास्ट कलर स्पवॉयलर और आउटसाइट रियर व्यू मिरर शामिल है।

    मारुति सुजुकी इग्निस चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसे सिग्मा, डेल्टा, ज़ीटा और अल्फा नाम दिया गया है। एएमटी गियरबॉक्स सिर्फ डेल्टा और ज़ीटा वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। कार का टॉप वेरिएंट अल्फा सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस कार को सुजुकी के पांचवे जेनेरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कार में एलईडी टेललैंप, बड़ा इंफोटेनेमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें