लॉगिन

दुनियाभर में 9वें नंबर की सबसे कीमती कंपनी बनी मारुति सुज़ुकी, जानें इस सर्वे के बारे में

मारुति सुज़ुकी को ऑटो सैक्टर की 10 सबसे कीमती कंपनियों में 9वां स्थान मिला है और कंपनी की वेल्यू बाज़ार में 6,375 बिलियन डॉलर है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर..
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 30, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ब्रांड्ज़ दुनियाभर में ब्रांड वेल्यू को लेकर सबसे महत्वपूर्ण और सटीक सर्वे करने के लिए जाना जाता है. ब्रांड्ज़ ने हाल में एक सर्वे किया है जिसमें भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुज़ुकी ने टॉप 10 में पहली बार अपनी जगह बनाई है. मारुति सुज़ुकी को ऑटो सैक्टर की 10 सबसे दमदार कंपनियों में 9वां स्थान मिला है और मारुति सुज़ुकी की वेल्यू बाज़ार में 6,375 बिलियन डॉलर है. इस वेल्यू से मारुति सुज़ुकी ने फोक्सवेगन (ऑटोमेकर, ना कि फोक्सवेगन ग्रुप) को पीछे छोड़ दिया है जो 5,986 बिलियन डॉलर के साथ 10वें नंबर पर आई है. ब्रांड्ज़ की टॉप 10 लिस्ट में भारत से सिर्फ मारुति-सुज़ुकी ऐसा ब्रांड है जिसे सबसे ज़्यादा वेल्यू रखने वाले ऑटोमेकर्स में शामिल किया गया है.
     
    maruti suzuki vitara brezza amt
    मारुति सुज़ुकी के कार लाइनअप में SUV विटारा ब्रेज़ा भी शामिल है
     
    ब्रांड्ज़ के अनुसार टॉप 10 लिस्ट में मारुति सुज़ुकी के जगह बनाने की सबसे बढ़ी वजह नैक्सा चेन है. मारुति सुज़ुकी बैनर वाली नैक्सा ने भारतीय ग्राहकों को लग्ज़री कार की कीमत चुकाए बिना वैसा ही अहसास कराने में सफलता हासिल की है. गौरतलब है कि मारुति सुज़ुकी के कार लाइनअप में SUV विटारा ब्रेज़ा भी शामिल है जिसने कंपनी की ब्रांड वेल्यू बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बता दें कि इस टॉप 10 लिस्ट के टॉप पर टोयोटा पिछले 6 साल से कायम है और कंपनी की वेल्यू 29,987 बिलियन डॉलर है. दूसरे स्थान पर लग्ज़री कार कंपनी मर्सडीज़-बैंज़ है जो पिछले वित्तीय वर्ष में 9 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 25,684 बिलियन डॉलर की वेल्यू पर रही.

    ये भी पढ़ें : टोयोटा और सुज़ुकी अब मिलकर करेंगे उन्नत वाहनों का उत्पादन, जानें कैसी है ये साझेदारी
     
    toyota yaris
    टॉप 10 लिस्ट के टॉप पर टोयोटा पिछले 6 साल से कायम है
     
    BMW ने पिछले वित्तीय वर्ष में 4 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की और 25,624 बिलियन डॉलर वेल्यू के साथ तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावा इस लिस्ट में फोर्ड ऐसी कंपनी है जिसकी ब्रांड वेल्यू में कमी आई है और कंपनी की वेल्यू 12,742 बिलियन डॉलर हो गई है. इसपर कोई हैरानी नहीं है कि इस लिस्ट में इलैक्ट्रिक लग्ज़री कारें बनाने वाली टैस्ला को भी शामिल किया गया है. टैस्ला को 9,415 बिलियन डॉलर ब्रांड वेल्यू के साथ 8वां स्थान दिया गया है. टैस्ला ने पिछले वित्तीय वर्ष में 60 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है जो कंपनी के लिए अच्छे संकेत हैं. इन सबके अलावा टॉप 10 लिस्ट में होंडा, निसान और ऑडी क्रमशः 5वे, 6वे और 7वे स्थान पर आई हैं.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें