लॉगिन

मारुति सुज़ुकी का मुनाफा पहली तिमाही में 27.3% गिरा, 18% घटी कंपनी की बिक्री

वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में कंपनी के ऑपरेशन रेवेन्यू और बाकी आय मिलाकर कुल कमाई 2,05,562 मिलियन रुपए रही है. जानें कितना बड़ा है नुकसान?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 26, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी ने आज वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के परिणाम घोषित किए हैं जिसमें पिछले साल के मुकबले कंपनी को 27.3% नुकसान हुआ है. कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में 1,98,488 मिलियन रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में कंपनी का असल मुनाफा घटकर 14]355 मिलियन रुपए रह गया है. रेवेन्यू की बात करें तो मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 1,87,352 मिलियन रुपए कमाए हैं जो पिछले सात इसी तिमाही की तुलना में 14.1% की कमी को दर्शाता है. बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में इसी दौरान कंपनी ने 2,18,107 मिलियन रुपए रेवेन्यू के रूप में कमाए थे.

    bfb0q11इस तिमाही की कमाई में 9.52% की गिरावट दर्ज हुई है

    वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में कंपनी के ऑपरेशन रेवेन्यू और बाकी आय मिलाकर कुल कमाई 2,05,562 मिलियन रुपए रही है, कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में कुछ 2,27,312 मिलियन रुपए कमाए थे जिससे इस तिमाही की कमाई में 9.52% की गिरावट दर्ज हुई है. बता दें कि लंबे समय से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री मंदी से गुज़र रही है और पिछली लगभग दो तिमाहियों में जहां बड़ी कार निर्माता कंपनियां स्थाई बनी हुई थीं, इस तिमाही में उनको भी बड़ा नुकसान हुआ है. हालांकि इंडस्ट्री एनालिस्ट द्वारा कंपनी को लगभग 10% के नुकसान का अनुमान लगाया था.

    ये भी पढ़ें : अर्टिगा पर आधारित मारुति सुज़ुकी XL6 क्रॉसओवर स्पॉट, नैक्सा बेचेगी ये नई कार

    पिछले साल अप्रैल-जून में बेचे गए वाहनों की तुलना में मारुति सज़ुकी ने इस तिमाही में 4,02,594 वाहन बेचे हैं जो कंपनी की बिक्री में 17.9% की गिरावट को दर्शाता है. घरेलू बाज़ार में कंपनी ने 19.3% की गिरावट दर्ज करते हुए 3,74,481 यूनिट वाहन बेचे हैं, वहीं कंपनी का निर्यात 28,113 यूनिट पर सिमट गया है. पिछले साल इसी तिमाही से तुलना करें तो कंपनी ने खर्च भी 6% तक कम कर दिया है. इसमें कर्मचारियों के लिए बेनिफिट को बढ़ाकर 12.27% कर दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें