लॉगिन

मारुति सुज़ुकी ने पार किया 25 लाख स्विफ्ट बेचने का आंकड़ा, जानें कार के बारे में

वित्त वर्ष 2020-21 में मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट 1,72,671 यूनिट के साथ भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी जिसके बाद ग्रैंड i10 निऑस का नंबर आया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 14, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी ने भारतीय बाज़ार में 2.5 मिलियन यानी 25 लाख स्विफ्ट हैचबैक बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है. इंडो-जैपनीज़ कार निर्माता की यह कॉम्पैक्ट हैचबैक है जो 2005 में लॉन्च के बाद से ही देश में कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में एक बनी हुई है, और ग्राहकों द्वारा हमेशा इस कार को पसंद किया जाता रहा है. जनवरी 2021 में ही कंपनी ने 2.3 मिलियन या 23 लाख स्विफ्ट बेचने की घोषणा की थी, जिसका मतलब पिछले 8 महीनों में मारुति सुज़ुकी ने कार की कुल 2 लाख यूनिट बेच ली हैं. वित्त वर्ष 2020-21 में मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट 1,72,671 यूनिट के साथ भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी जिसके बाद 1,00,611 यूनिट के साथ ह्यून्दे ग्रैंड i10 निऑस का नंबर आया है.

    eb4d73nsजनवरी 2021 में ही कंपनी ने 2.3 मिलियन या 23 लाख स्विफ्ट बेचने की घोषणा की थी

    बिक्री के नए मुकाम पर बात करते हुए मारुति सुज़ुकी इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि, "2005 में लॉन्च के बाद स्विफ्ट ने भारत में प्रिमियम हैचबैक सेगमेंट की शुरुआत की है और यह इकलौती कार है जिसकी तीनों जनरेशन को नामचीन इंडियन कार ऑफ दी ईयर खिताब मिला है. कार की हर पीढ़ी ग्राहकों को बहुत पसंद आई है और इसने 25 लाख भारतीय ग्राहकों का दिल जीता है. वित्त वर्ष 2020-21 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्विफ्ट अपने शानदार लुक और दमदार प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाती आई है."

    h9kvf2m8यह इकलौती कार है जिसकी तीनों जनरेशन को नामचीन इंडियन कार ऑफ दी ईयर खिताब मिला है

    मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट 25 मई 2005 को भारत में लॉन्च की गई थी और बीते 16 साल में कार की तीन जनरेशन देश में पेश की गईं. पहली पीढ़ी की स्विफ्ट को 5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार करने में 5 साल लगे, 2010 में कार की दूसरी पीढ़ी बाज़ार में आई और 2013 तक इसकी 10 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा कंपनी ने पार किया. तीसरी जनरेशन स्विफ्ट को 2018 में लॉन्च किया गया और इसी साल कार की 2 मिलियन यानी 20 लाख यूनिट बेची गईं. इसके बाद की 5 लाख कारों को पिछले 3 साल से भी कम समय में भारत में बेचा गया है.

    ये भी पढ़ें : किआ सॉनेट ने एक साल से भी कम समय में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

    मौजूदा मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट सिर्फ पेट्रोल इंजन में बेची जा रही है जो 1.2-लीटर के सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन है. 1197 सीसी का चार-सिलेंडर यह इंजन 89 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस किया है. फिलहाल मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट भारत में 7 वेरिएंट्स में बेची जा रही है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 5.85 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 8.53 लाख तक जाती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें