निसान मैग्नाइट रिव्यू: फीचर्स से भरी मज़ेदार एसयूवी
हाइलाइट्स
ज़माना है सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का, शायद ही कोई ऐसा सेग्मेंट होगा जिसमें इतनी सारी कारें मौजुद हों और तकरीबन सब ही एक से बढ़कर एक. कुछ समय पहले किआ सोनेट के बाज़ार में आने के बाद हमने इस सेग्मेंट में कई दावेदारों को एक दूसरे से भिड़ाया था और तब जीत हुई थी ह्यून्दे वेन्यू की. लेकिन अब दावेदारों में एक नया नाम जुड़ गया है, यहां सबसे नई खिलाड़ी है निसान मैग्नाइट. इसके सफर कि शुरुआत हुई थी डैट्सन गो-क्रॉस कॉन्सैप्ट से और अब मैग्नाइट के रूप में कोशिश है आपको एक सस्ती, फीचर्स से भरी हुई थोड़ी छोटी एसयूवी देने की.
यह भी पढ़ें: निसान ने मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV के लॉन्च की तारीख़ का ऐलान किया
इंजन
निसान मैग्नाइट में 2 पेट्रोल इंजन के विकल्प दिए गए हैं.
चलिए शुरु में ही कार के इंजन विकल्पों के बारे में ही बात कर लेते हैं. यहां आपको मिलेंगे 2 पेट्रोल इंजन. मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा और टोयोटा अर्बन क्रूज़र की तरह यहां भी कोई डीज़ल विकल्प नही है. पहला है 1.0 लीटर इंजन जो 71 बीएचपी और 96 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसके साथ सामान्य तौर पर 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी की मानें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 18.75 मिमी चलता है. लेकिन जो हमने चलाया वो है कार में दिया गया दूसरा ज़्यादा ताकतवर 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन.
यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV की कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हुई
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स दिए गए हैं.
सेग्मेंट में पहले से ही किआ सोनेट और ह्यून्दे वेन्यू जैसी कारें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं. लेकिन यहां एक बड़ा फर्क है, उन कारों में डीसीटी या ड्युल कल्च ट्रांसमिशन है और यहां है सीवीटी. लेकिन उसके बेवजूद मैग्नाइट के हल्के वज़न का मतलब है कि कार की पर्फोरमेंस आपको बिल्कुल भी निराश नही करेगी. इंजन और गियरबॉक्स करीब 1,000 किलो के भार को आसानी से संभाल लेते हैं. सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ यह टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 बीएचपी और 152 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. माइलेज है एक लीटर में 17.7 किमी.
5 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ यह टर्बो इंजन एक लीटर में 20 किमी चलता है यानि अच्छी पर्फोरमेंस के साथ बढ़िया माइलेज भी मिल जाता है. अच्छी बात यह है कि यहां 160 एनएम पीक टॉर्क है और यह फर्क पता चलता है क्योंकि यहां चलाने का मज़ा यकीनन थोड़ा ज़्यादा है. हां गियर इतनी सफाई से नही बदलते, और इसके थोड़ा बेहतर होने की गुंज़ाइश है. कार में एक ईको फ़ंक्शन भी है जो आपकी ड्राइव को अधिक किफायती बनाने का तरीका बताता है. इंजन की आवाज़ आपको एक हद तक सुनाई देती है और निसान इसको बेहतर बनाने पर काम ज़रूर कर सकती है.
राइड और हैंडलिंग
स्टियरिंग काफी हल्की है जो शहरी ट्रेैफिक में काफी काम आता है.
यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV ने भारत में वैश्विक शुरुआत की
डिज़ाइन
मैग्नाइट पर क्रोम और एलईडी लाइट्स का काफी इस्तेमाल हुआ है.
कार पर क्रोम का इस्तेमाल काफी ख़रीदारों को पसंद आएगा. और अगर आपको एलईडी लाइट्स अच्छी लगती हैं तो मामला और भी बेहतर है जाता है. बाय-प्रोजेक्टर हेडलेंप हों, उनके साथ दिए इंडिकेटर या पिर नीचे खड़े आकार के डीआरएल या फिर फॉग लैंप्स आपको सब जगह एलईडी लाइट्स ही मिलेंगी. उठा हुआ बोनट और स्किड प्लेट कार को एक स्पोर्टी लुक देते हैं, जो अमोमन इस सेगमेंट में अच्छा माना जाता है. साइड से देखने पर मुझे कर सबसे ज़्यादा आकर्षक लगी. 16 इंच के पहिये कार के हर वेरिएंट पर मिलेंगे लेकिन उपर के 2 पर अलॉय व्हील हैं. चौकार व्हील आर्च हों या प्लासटिक क्लैडिंग, दरवाज़ो के हैंडल्स पर क्रोम का इस्तामाल या फिर रूफ रेल जो 50 किलो का वज़न उठा सकते हैं, यब सब साफ दिखाता हैं कि निसान ने हर तरह से आपको एक एसयूवी जैसी दिखने वाली कार देने की केशिश की है.
कई चीज़ें एसी हैं जो मैग्नाइट के एसयूवी होने का एहसास दिलाती हैं.
इसके साथ ही मैग्नाइट के 205 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है, यानि एक और चीज़ जो एसयूवी होने का एहसास देगी. सड़कों ख़राब हों या स्पीड ब्रेकर उंचे हों, इस कार में आपको कोई परेशानी नही होगी. पीछे का आकार भी लुभाता है, चाहे स्पिल्ट टेल लैंप हों या सिल्वर स्किड प्लेट या फिर एक बड़ा स्पॉयलर, यहां ऐसा कुछ नही है जो आपको निराश करेगा. कार में कुल 8 रंगों के रंग विकल्प हैं जिनमें से 4 दो-टोन हैं.
कैबिन
कैबिन फीचर्स से भरा हुआ है और कुछ चीज़ें सेग्मेंट में पहली बार देखी गई हैं.
किआ सोनेट और ह्यून्दे वेन्यू जैसी सेग्मेंट की कुछ बेहतर कारों की सफतला की बड़ी वजह उनके फीचर से भरे हुए कैबिन हैं और ऐसा लगता है कि निसान ने भी ऐड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया है कुछ ऐसा ही करने में. डैशबोर्ड ड्राइवर की तरफ थोड़ा मुढ़ा हुआ है जो आमतौर पर काफी महंगी कारों में देखा जाता है. 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है और यहां आप ऐप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो से भी कनेक्ट कर सकते हैं, वो भी वायरलेस तरीके से. स्क्रीन बाहर चारों तरफ का नज़ारा दिखाती है, यह सेगमेंट में पहली बार देखा गया है और कार की पार्किंग करते समय यह काफी काम आएगा. कुल मिलाकर स्क्रीन का टच, फील और रिस्पॉन्स काफी अच्छा है.
एक 'टेक पैक' के साथ वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर भी मिल जाएंगे.
7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कई सारी उपयोगी जानकारी देता है जो आपको एक ड्राइवर के रूप में मदद करता है. इसका लुक शायद आपको पसंद आए या नही लेकिन मुझे यहां रंगों का खेल अच्छा लगा. मुझे कार की सीटें भी काफी आरामदेह लगीं और सेग्मेंट के हिसाब से चौड़ी भी हैं. XV या XV प्रीमियम ट्रिम्स को चुनने वाले ग्राहकों को एक 'टेक पैक' लेने का विकल्प भी मिलेगा जो वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, एम्बियंट मूड लाइटिंग के साथ आएगा. इसके अलावा आपको एक चार्जिंग सॉकेट और यूएसबी चार्जर भी मिल जाता है. साथ ही वॉइस रिकोगनिशन, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई और फीचर्स भी हैं. छोटे मोटे सामान रखने के लिए काफी जगह है और कार का 10 लीटर का ग्लव बॉक्स सेग्मेंट में सबसे बड़ा है.
कार की पिछली सीट पर आपको काफी जगह मिल जाएगी.
पिछली सीट पर निसान ने काफी समझदारी से काम किया है. ऐसी वेंट तो हैं ही लेकिन जो आपको ज़्यादा पसंद आएगा वो है यहां मिलने वाली जगह ख़ासतौर से लेगरूम. सीट भी काफी बड़ी है लेकिन हां यह थोड़ी लंबी ज़रूर हो सकती थी. अच्छी बात यह है कि सीट को 60:40 के अनुपात में मोड़ा जा सकता है. इसके अलावा एक आर्मरेस्ट भी है और इसमें कप होलडर्स के अलावा आपके फोन रखने का भी इंतज़ाम है. चार्जिंग के लिए यहां एक 12 वोल्ट का सॉकेट भी दिया गया है. हां यहां बीच के यात्री के लिए 3-प्वॉंट सीट बैल्ट नही है, जो थोड़ा निराशाजनक है. कार में आपको 336 लीटर का बूटस्पेस मिलेगा जो सेगमेंट की बाकी कारों के आसपास ही है.
फैसला
निसान मैग्नाइट की कीमतें काफी आक्रामक रखे जाने की उम्मीद है.
मुकाबले कड़ा है लेकिन निसान ने पूरी कोशिश की है आपको एक ऐसी कार देने की जो सेग्मेंट की बाकी कारों को टक्कर दे सके. दिखने में शानदार, फीचर्स से भरी हुई और चलाने में मज़ेदार. हमें मैग्नाइट की कीमतें जानने का इंतज़ार रहेगा, यह जितनी कम हों उतना अच्छा होगा. और कहानी अभी ख़त्म नही हुई है. अगर ऑलाइन लीक हुई ख़बरों की मानें तो शुरुआती कीमत रु 5.5 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है, जिसके मतलब है ये सेग्मेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक बन जाएगी. और बहुत जल्द सेग्मेंट में एक और कार आएगी जिसका नाम है रेनॉ काइगर. तब मुकाबला में और मज़ा आएगा.
Last Updated on November 20, 2020
पुरानी कारों पर शानदार डील
सभी यूज़्ड कार देखेंअपकमिंग कार्स
- किया सिरोसएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 7 - 11 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 1, 2025
- रेनो अरकानाएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 18 - 20 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 10, 2025
- वॉल्वो ईए एक्स रिचार्जएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 95 लाख - 1 करोड़एक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 11, 2025
- एमजी 4 ईवीएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 27 - 32 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 13, 2025
- टोयोटा बीजेड4एक्सएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 60 - 65 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 13, 2025
- ऑडी क्यू5एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 70 - 10 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 14, 2025
- ऑडी आरएस क्यू8एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2 - 2.1 करोड़एक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 17, 2025
- बीयेडी सीगलएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 10 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 18, 2025
- वॉल्वो EM 90एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 60 - 80 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 19, 2025
- महिंद्रा Thar eएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 9 - 12 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 27, 2025
अपकमिंग बाइक्स
- नोर्टन वी 4सीआरएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 40 - 42 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चजन॰ 29, 2025
- होंडा पीसीएक्स 160एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 1 - 1.2 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 12, 2025
- केटीएम आरसी 390एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2.7 - 2.9 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 13, 2025
- बेनेली 402 Sएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2.5 - 3 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 13, 2025
- होंडा सीबीआर300आरएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2.65 - 2.8 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 19, 2025
- केटीएम 390 ड्यूकएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 3 - 3.2 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 20, 2025
- यामाहा एमटी-09एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 12 - 14 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 20, 2025
- डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 14 - 16 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 27, 2025
- हुस्क्वारना स्वार्टपिलेन 125एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 1.25 - 1.3 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चमार्च 1, 2025
- हार्ले-डेविडसन लाइववाय़रएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 20.5 - 20.6 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चमार्च 13, 2025
और ज्यादा खोजें
लेटेस्ट Reviews
रिलेटेड आर्टिकल्स