लॉगिन

2018 मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन-रेडी मॉडल स्पॉट, जल्द हेगी लॉन्च

2018 मारुति सुज़ुकी सिआज़ का प्रोडक्शन रेडी मॉडल कैमरे में कैद हुआ है जो बिना केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ दिखाई दिया है. टैप कर जानें कब हो सकती है लॉन्च?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 26, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट में कई एक्सटीरियर अपडेट हुए हैं
  • नई सिआज़ फसेलिफ्ट के केबिन में भी कुछ हल्के बदलाव किए गए हैं
  • अनुमान है मारुति नई सिआज़ के साथ 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन देगी
2018 मारुति सुज़ुकी सिआज़ का प्रोडक्शन रेडी मॉडल कैमरे में कैद हुआ है जो बिना केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ दिखाई दिया है. यह कार नैक्सा ब्ल्यू कलर में देखी गई है और इस कार के सिर्फ मास्क, लोगो और बैजिंग पर टेप लगाया गया था. कार में लगे प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स को देखकर पता चलता है कि यह सिआज़ का टॉप मॉडल अल्फा है. इस कार को बिना केमुफ्लैग स्टीकर्स के देखा गया है इसका सीधा मतलब है कि कंपनी नई सिआज़ फेसलिफ्ट को हमारे अनुमानित समय से पहले ही लॉन्च कर सकती है. फिलहाल यही अनुमान लगाया जा रहा है कि मारुति सुज़ुकी नई सिआज़ को भारत में त्योहारों के समय लॉन्च करेगी.
 
2018 maruti suzuki ciaz spied
मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट में कई एक्सटीरियर अपडेट हुए हैं
 
यह पहली बार नहीं जब इस कार को बिना केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ देखा गया है, 2018 मारुति सुज़ुकी सिआज़ इसी महीने बिना किसी स्टीकर के सामने आई थी जिसमें इस कार के ज़्यादातर अपडेट दिखाई दिए थे. कंपनी ने नई सिडान को बहुत सारे अपडेट्स के साथ बाज़ार में उतारने का प्लान बनाया है और कार में नई क्रोम बॉर्डर वाली अपडेटेड ग्रिल लगाई गई है. इसके साथ ही कार में एलईडी डीआरएल वाला अपडेटेड हैडलैंप्स भी दिए हैं. कार में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स, क्रोम डोर हैंडल, बदले हुए एलईडी टेललैंप्स, और नए रिफ्लैक्टर के साथ अपडेटेड पिछला बंपर लगाया है. पिछली बार दिखी स्पाय फोटोज़ में कार का अपडेटेड केबिन भी सामने आया था जिसमें कई सारे नए फीचर्स कार में दिखे थे.

ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट के केबिन की फोटोज़ लीक, जानें कितनी अपडेट हुई सिडान
 
2018 maruti suzuki ciaz spied
बदले हुए एलईडी टेललैंप्स, और नए रिफ्लैक्टर के साथ अपडेटेड पिछला बंपर लगाया है
 
मारुति सुज़ुकी ने नई 2018 सिआज़ में सबसे बड़ा बदलाव कार के इंजन में किया है और अनुमान है कि कंपनी इस कार के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देगी जो फिलहाल बेचे जा रहे 1.4-लीटर इंजन को रिप्लेस करेगा. कार का डीजल वेरिएंट 1.3-लीटर डीडीआईएस इंजन के साथ आएगा जो स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल तकनीक से लैस है. मारुति नई कार के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है और संभवतः इस कार के इंजन को 4-स्पीड ऑटोमैटिक गिरयबॉक्स से भी लैस कर सकती है. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है जो कार के लॉन्च के समय ही पता चलेंगी.
 
फोटो सोर्स : टीमबीएचपी
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें