टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स और सफारी एडवेंचर एक्स प्लस हुई लॉन्च, कीमतें रु.18.99 लाख से शुरू

हैरियर एक्स और एक्स प्लस दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि सफारी केवल एक्स प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 5, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स की कीमत रु.18.99 लाख से शुरू होती है
  • टाटा सफारी एडवेंचर एक्स प्लस की शुरुआती कीमत रु.19.99 लाख है
  • इसमें ADAS, 360-डिग्री कैमरा और अन्य फीचर्स शामिल हैं

टाटा मोटर्स ने अपनी रेंज को सुव्यवस्थित करने के लिए हैरियर और सफारी एसयूवी के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किए हैं. इसकी मुख्य खासियत एक नए एडवेंचर एक्स पर्सोना का आगमन है, जिसमें हैरियर के लिए दो वेरिएंट और सफारी मॉडल के लिए एक वेरिएंट शामिल है. पहले वाले मॉडल में यह एडवेंचर एक्स और एक्स प्लस के रूप में उपलब्ध है, जबकि दूसरे मॉडल में यह केवल एक्स प्लस में उपलब्ध है. हैरियर के मैनुअल डीज़ल वेरिएंट की शुरुआती कीमत रु.18.99 लाख है, जबकि सफारी की शुरुआती कीमत रु.19.99 लाख (एक्स-शोरूम) है.

 

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स 4.34 अरब डॉलर में कमर्शियल वाहन दिग्गज इवेको को खरीदेगी

Tata Safari Harrier Adventure Variants 1

हैरियर और सफारी के अपडेटेड एडवेंचर वैरिएंट में बाहर कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अंदर स्टाइलिंग और फ़ीचर सेट ही उन्हें असली पहचान देते हैं. टाटा मोटर्स ने सबसे महंगे मॉडल्स से कई फ़ीचर्स को एडवेंचर ट्रिम्स से नीचे वाले मॉडल में शामिल कर दिया है. इनमें 360-डिग्री कैमरा, ADAS सूट, क्वाड डिस्क ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ESP जैसे फ़ीचर्स शामिल हैं. ये फ़ीचर्स दोनों SUVs के एडवेंचर X प्लस ट्रिम में आम तौर पर शामिल किए जाते हैं.

Tata Harrier Adventure Variants
वैरिएंट्सटाटा हैरियर मैनुअल कींमत टाटा सफारी मैनुअल कीमत 
एडवेंचर X  ₹18.99 लाख-- 
एडवेंचर X Plus ₹19.34 लाख₹19.99 लाख 

टाटा हैरियर के नए वेरिएंट की कीमत उनके पुराने मॉडल से कम है. खास तौर पर, नई हैरियर एडवेंचर X और एडवेंचर X+ पिछले एडवेंचर वैरिएंट से लगभग रु.55,000 ज़्यादा किफ़ायती हैं. सफारी एडवेंचर X प्लस वैरिएंट पर भी यही तरीका अपनाया गया है.

Tata Safari Harrier Adventure Variants 2

एडवेंचर एक्स ट्रिम सीवीड ग्रीन कैबिन शेड में उपलब्ध है, जो इसके उच्च-स्तरीय वेरिएंट में भी उपलब्ध है. कैबिन की बात करें तो इसमें डुअल-टोन ब्लैक और टैन कैबिन थीम है. इसी तरह, सफारी एडवेंचर एक्स+ में सुपरनोवा बाहरी कॉपर है, जो सबसे महंगे वेरिएंट में भी उपलब्ध है – और ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री है.

Tata Safari Adventure Variants

एडवेंचर मॉडल में हैरियर और सफारी में 2.0-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल जारी है जो 168 बीएचपी और 350 एनएम टॉर्क पैदा करता है. हालाँकि 6-स्पीड मैनुअल की कीमतों की घोषणा अभी की गई है, एडवेंचर वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक भी उपलब्ध होगा.

Tata Harrier Safari Prices

पेश है बदले हुए वेरिएंट लाइनअप और उनकी कीमतें. ध्यान दें कि ये कीमतें MT वेरिएंट के लिए हैं और 31 अक्टूबर, 2025 तक मान्य हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें