लॉगिन

टोयोटा ने बाज़ार में क्रिस्टा का नया GX+ वेरिएंट लॉन्च किया, कीमतें रु 21.39 लाख से शुरू

इनोवा क्रिस्टा लाइनअप में नया मॉडल 7- और 8-सीटर दोनों विकल्पों के साथ आता है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 6, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • नया GX+ कार के GX और VX मॉडलों के बीच में आया है
  • 8-सीटर मॉडल की कीमत रु 21.44 लाख (एक्स-शोरूम) है
  • इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने इनोवा क्रिस्टा का एक नया मिड-स्पेक वेरिएंट पेश किया है, जिसे GX+ नाम दिया गया है. यह GX और VX के बीच आया है और 7 या 8-सीटर दोनो विकल्पों में उपलब्ध है. कीमतें रु 21.39 लाख और रु. 21.44 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं.

Toyota Innova Crysta 2 2022 08 09 T14 09 53 515 Z

टोयोटा ने इस वेरिएंट में कुछ फीचर्स को हटा दिया है.

 

कैबिन में जो आपको मिलेगा उसमें एक रियरव्यू कैमरा, ऑटो-फोल्डिंग शीशे, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डैशकैम), लकड़ी के पैनल और फैब्रिक सीटें शामिल हैं. साथ ही डायमंड-कट अलॉय व्हील और सिल्वर सराउंड के साथ पियानो ब्लैक ग्रिल भी दी गई है. सुरक्षा के लिए GX के फ़ीचर्स के अलावा नए वेरिएंट में SRS एयरबैग और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल मिलते हैं.

 

यह भी पढ़ें: टोयोटा रुमियन सीएनजी की बुकिंग 7 महीने बाद फिर से खुली

 

क्रिस्टा टोयोटा के 2.4-लीटर डीजल इंजन पर चलती है जो 148 बीएचपी और 343 एनएम बनाता है. इंजन में इको और पावर ड्राइव मोड हैं, और यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. कार केवल डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है जबकि पेट्रोल और हाइब्रिड विकल्प केवल इनोवा हाइक्रॉस पर उपलब्ध हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें