लॉगिन

बदली हुई सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की टैस्टिंग के दौरान दिखी

अपडेटेड बर्गमैन स्ट्रीट को पहली बार टैस्टिंग के दौरान देखा गया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 28, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • अपडेटेड सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट का एक टेस्टिंग मॉडल देखा गया है
  • थोड़ा बदला हुआ डिज़ाइन; अलग एग्जॉस्ट सिस्टम मिलेगा
  • संभवतः बाहरी हिस्सा पहले जैसा ही रहेगा

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल ही में बर्गमैन स्ट्रीट 125 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें नई रंग योजना और नया OBD-2B मानदंडों के अनुरूप इंजन शामिल है. अब, स्कूटर के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में दिखने वाले पूरी तरह से छिपे हुए टेस्ट म्यूल को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. 2025 सुजुकी एक्सेस 125 की तरह ही, बर्गमैन स्ट्रीट 125 को अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़े बदले हुए डिज़ाइन, बेहतर एक्सिलरेशन और बेहतर ईंधन दक्षता के साथ समान अपडेट मिलने की संभावना है.

Updated Suzuki Burgman Street 125 Scooter Spotted On Test 2

बर्गमैन स्ट्रीट के आगामी वैरिएंट में इसके सिग्नेचर मैक्सी-स्कूटर स्टाइल को बनाए रखते हुए छोटे डिज़ाइन परिवर्तन प्राप्त होने की उम्मीद है. पूरी तरह से ढके होने के बावजूद, टैस्टिंग स्कूटर का पूरा सिल्हूट वर्तमान मॉडल से काफी मिलता जुलता है. फ्रंट फेयरिंग में वही चंकी डिज़ाइन दिखाई देती है, जबकि टेल सेक्शन थोड़ा पतला हुआ लगता है, जो सुजुकी एवेनिस जैसा है. इसके अतिरिक्त, टैस्टिंग मॉडल पर एग्जॉस्ट सिस्टम में क्रोम-एक्सेंटेड फिनिश है, जो नई सुजुकी एक्सेस 125 में इस्तेमाल किए गए एग्जॉस्ट सिस्टम के समान है.

Updated Suzuki Burgman Street 125 Scooter Spotted On Test 1

फीचर्स की बात करें तो टेस्टिंग मॉडल में मौजूदा मॉडल की तरह ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जबकि मौजूदा वैरिएंट में पहले से ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ज़रिए कॉल और एसएमएस अलर्ट की सुविधा है, नए मॉडल में पासिंग लाइट, हज़ार्ड लैंप और रियर ब्रेक लॉक जैसी अतिरिक्त फीचर्स दिये जा सकते हैं, जो कि मूल्यवान होंगे.

 

यह भी पढ़ें: 2025 सुजुकी एवेनिस और बर्गमैन हुए लॉन्च, मिला नया OBD-2B कंप्लायंट इंजन

 

मैकेनिकली, इसमें कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है क्योंकि सुजुकी ने पहले ही OBD-2B रेगुलेशन को पूरा करने के लिए इंजन को अपडेट कर दिया है. आने वाले वैरिएंट में वही 124cc एयर-कूल्ड इंजन होने की उम्मीद है, जो 8.58 bhp और 10 Nm का पीक टॉर्क बनाता है. स्कूटर के हार्डवेयर सेटअप में भी कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है.

Suzuki Burgman Street EX

भारत में सबसे पहले 2018 में लॉन्च की गई सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 ने अब तक अपनी मूल स्टाइलिंग बरकरार रखी है. मौजूदा मॉडल दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत रु.95,800 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. भारत में अपडेटेड वर्जन लॉन्च होने में अभी कुछ समय बाकी है. जब यह लॉन्च होगा, तो उम्मीद है कि यह मौजूदा मॉडल से थोड़ा महंगा होगा.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय सुज़ुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें