लॉगिन

यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड भारत में रु.1.45 लाख में हुई लॉन्च, मिला नया 4.2-इंच TFT डिस्प्ले

यह यामाहा की पहली मोटरसाइकिल है जिसमें हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो पहले यामाहा रे और फैसिनो जैसे स्कूटरों में भी उपलब्ध थी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 12, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    यामाहा ने भारत में FZ-S Fi हाइब्रिड को रु.1.45 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहले पेश की गई यह यामाहा की पहली मोटरसाइकिल है जिसमें हाइब्रिड तकनीक है जिसे पहले यामाहा इंडिया के कुछ अन्य दोपहिया वाहनों में पेश किया गया था. इनमें Ray और फ़ैसिनो जैसे स्कूटर शामिल हैं. इसके अलावा, FZ-S Fi हाइब्रिड में FZ-S के अन्य वेरिएंट की तुलना में कुछ नए फ़ीचर भी हैं, साथ ही एर्गोनोमिक मोर्चे पर भी बदलाव किए गए हैं.

     

    यह भी पढ़ें: यामाहा ने अपने XMax हाइब्रिड स्कूटर के कॉन्सेप्ट को पेश किया

     

    FZ-S में 149 cc इंजन (OBD-2B अनुपालक) लगा हुआ है, लेकिन अब इसमें यामाहा का 'स्मार्ट मोटर जेनरेटर' सिस्टम है जो मोटरसाइकिल को अतिरिक्त बूस्ट देता है, जो एक स्टार्टर जेनरेटर (ISG) की बदौलत है. मोटरसाइकिल में स्टॉप-एंड-स्टार्ट सिस्टम (SSS) भी लगा हुआ है जो इंजन के स्थिर होने पर उसे अपने आप बंद कर देता है और क्लच दबाकर उसे जल्दी से चालू करने में सक्षम बनाता है. इंजन की पावर 12.3 bhp और टॉर्क 13.3 Nm का टॉर्क है.

     

    एक और बड़ा बदलाव एक नया 4.2-इंच फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो वाई-कनेक्ट ऐप का उपयोग करके स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है. सिस्टम में गूगल मैप्स से जुड़ा टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन भी है.

     

    FZ-S Fi हाइब्रिड कॉस्मेटिक मोर्चे पर अन्य वेरिएंट के समान है, लेकिन इसमें एर्गोनॉमिक्स को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. उदाहरण के लिए, यामाहा का कहना है कि आराम को बेहतर बनाने के लिए मोटरसाइकिल के हैंडलबार की स्थिति को थोड़ा बदला गया है, जिसमें हॉर्न के लिए स्विच को भी एडजस्ट किया गया है, ताकि इसे इस्तेमाल करना आसान हो सके. इसके अलावा, फ्यूल टैंक में अब एक नया कैप है जो ईंधन भरते समय भी लगा रहता है. FZ-S Fi हाइब्रिड दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है- रेसिंग ब्लू और सियान मेटैलिक ग्रे आदि.

     

     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय यामाहा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें