लॉगिन

ऑटो एक्सपो 2018: मर्सडीज़ ने भारत में लॉन्च की मेबैक S650, शुरुआती कीमत Rs. 2.73 करोड़

ऑटो एक्सपो 2018 में मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया ने मर्सडीज़-मेबैक S650 लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.73 करोड़ रुपए रखी गई है, वहीं मेबैक एस 560 की एक्सशोरूम कीमत 1.94 करोड़ रुपए रखी गई है. मर्सडीज़ S650 लंबे व्हीलबेस वाला मॉडल है. इसमें 6-लीटर का वी12 बाइटर्बो इंजन लगाया गया है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर..
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 11, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ऑटो एक्सपो 2018 में मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया ने अपनी कारों का शानदार और लग्ज़री लाइन-अप भारतीय कार ग्राहकों के सामने पेश किया. कंपनी ने दो साल में एक बार होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी महंगी और लग्ज़री सिडान मर्सडीज़-मेबैक S650 लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.73 करोड़ रुपए रखी गई है, वहीं मेबैक S560 की एक्सशोरूम कीमत 1.94 करोड़ रुपए रखी गई है. मर्सडीज़ S650 लंबे व्हीलबेस वाला मॉडल है जो मर्सडीज़-बैंज़ एस-क्लास कार लाइन-अप के टॉप मॉडल की जगह घेर चुकी है. फिलहाल भारत में मर्सडीज़ मेबैक के S500 और S600 मॉडल बेचे जा रहे हैं और अब मेबैक S650 देश में कंपनी की ही S600 को रिप्लेस करने वाली है.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: BMW ने देश में लॉन्च की 6 सीरीज़ GT, सचिन की मौजूदगी में हुआ इवेंट
     
    मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया ने बिल्कुल नई और शानदार लुक वाली इस कार के आकार में कोई बदलाव नहीं किया है. कार की लंबाई फिलहाल बिक रही सिडान की लुतना में 1 एमएम बढ़ा दी गई है. कंपनी ने मर्सडीज़ मेबैक 650 में S500 के 19-इंच अलॉय व्हील की जगह अब 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं. यह कार कंपनी की नई एस-क्लास फेसलिफ्ट पर आधारित है और S650 के अगले हिस्से को हल्का अपडेट देने के साथ कार का बंपर भी दोबारा डिज़ाइन किया गया है.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: सोनाक्षी सिन्हा ने हटाया DC की कार से पर्दा, जानें TCA की अनुमानित कीमत
     
    मसर्डज़-बैंज़ मेबैक S650 में नए एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं जो इस कार को नया और रिफ्रेश लुक देते हैं. कंपनी ने कार के पिछले हिस्से को भी नया स्टाइल दिया है, S650 में नए टेललैंप और रि-स्टाइल बंपर दिया है. कंपनी ने कार के सी-पिलर और व्हील्स पर मेबैक बैजिंग दी है. मर्सडीज़ ने नई कार को बहुत दमदार बनाया है और इसमें 6-लीटर का V12 बाइटर्बो इंजन लगाया गया है. यह इंजन 620 bhp पावर और 1000 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कार के इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें