लॉगिन

सिट्रॉएन C5 एयरक्रॉस कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, 2025 में लॉन्च होगी एसयूवी

C5 एयरक्रॉस STLA मीडियम प्लेटफॉर्म वाली सिट्रॉएन की पहली कार होगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 14, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • सिट्रॉएन ने C5 एयरक्रॉस कॉन्सेप्ट को पेश किया है
  • प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल 2025 में पेश होगा
  • स्टेलेंटिस के STLA मीडियम प्लेटफॉर्म पर बनी

सिट्रॉएन ने 2024 पेरिस मोटर शो में C5 एयरक्रॉस कॉन्सेप्ट को पेश किया है. C5 एयरक्रॉस स्टेलेंटिस के STLA मीडियम प्लेटफॉर्म वाली पहली सिट्रॉएन कार होगी, जो पेट्रोल-डीज़ल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आ सकती है. सिट्रॉएन ने कहा है कि C5 एयरक्रॉस का प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल 2025 में लॉन्च होगा. हालांकि, फ्रांसिसी कार ब्रांड ने केवल यह दिखाया है कि कार बाहर से कैसी दिखेगी.

 

यह भी पढ़ें: भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में सिट्रॉएन बसॉल्ट को मिली 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग

Citroen C5 Aircross Concept Unveiled Production Spec Model Due In 2025

प्रोडक्शन-स्पेक C5 एयरक्रॉस 2025 में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है

 

कॉस्मेटिक की बात करें तो C5 एयरक्रॉस कॉन्सेप्ट की स्टाइलिंग उस कार से काफी अलग है जिसे अंततः बदला जाएगा, और इसे सिट्रॉएन की नई डिज़ाइन भाषा के अनुसार डिज़ाइन किया गया है. इसमें एक बॉक्सियर, अधिक सीधा सिल्हूट है जो इसे एक कठोर रूप देता है. सामने की ओर, कॉन्सेप्ट वाहन में यूरोपीय-स्पेक सी 3 एयरक्रॉस के संकेत हैं जैसे कि थ्री-पॉइंट सिग्नेचर लाइटिंग जो दोनों तरफ हॉरिजॉन्टल डीआरएल और वर्टिकल-स्टैक्ड हेडलैम्प मिलते हैं.

Citroen C5 Aircross Concept Unveiled Production Spec Model Due In 2025 1

C5 एयरक्रॉस कॉन्सेप्ट में एयरोडायनेमिक दक्षता में सुधार के लिए एक बड़ा हुआ रियर ओवरहैंग है

 

कार की शानदार उपस्थिति, उभरे हुए व्हील आर्च और बड़े भारी पहियों द्वारा और भी बढ़ जाती है. डिज़ाइन के बारे में कुछ दिलचस्प चीज़ों में बड़ा हुआ रियर ओवरहैंग और टेल लैंप हैं जो सी-पिलर की ओर प्रत्येक तरफ लगे दो विंग्स का एक कॉम्बिनेशन हैं, और पीछे सिट्रॉएन लोगो के दोनों तरफ दो हॉरिजॉन्टल लकीरे हैं.

 

सिट्रॉएन ने कॉन्सेप्ट कार के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है, और अभी तक हमें कैबिन की एक झलक भी नहीं दी है. C5 एयरक्रॉस को पेट्रोल-डीज़ल, हाइब्रिड और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय सिट्रॉन मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें