GST 2.0: होंडा रेबेल 500 और NX500 की कीमतें रु.43,000 तक बढ़ीं

NX500 एडीवी की कीमत अब रु.6.33 लाख है, जबकि रिबेल 500 की कीमत रु.5.49 लाख (दोनों एक्स-शोरूम) है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 25, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • NX500 की कीमत में रु.43,180 की बढ़ोतरी हुई
  • रेबेल 500 की कीमत में रु.37,469 की बढ़ोतरी हुई
  • GST सुधार के बाद नई कीमतें लागू हुईं

सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी में किए गए बदलाव के बाद, बिगविंग नेटवर्क के ज़रिए बेची जाने वाली होंडा की बड़ी मोटरसाइकिलों की कीमतों में भारी गिरावट आई है. प्रीमियम रेंज के एंट्री-लेवल मॉडल, जैसे कि रेबेल 500 क्रूज़र और NX500 एडवेंचर टूरर, और भी महंगे हो गए हैं, जिनकी कीमतों में रु.43,180 तक की बढ़ोतरी हुई है.

 

यह भी पढ़ें: होंडा CBR1000RR-R फायरब्लेड SP भारत में रु.28.99 लाख में हुई लॉन्च

Honda Rebel 500 image 1

रेबेल 500, होंडा की मध्यम क्षमता वाली क्रूज़र है, जिसे भारत में मई 2025 में लॉन्च किया जाएगा. अब इसकी कीमत रु.5.49 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह पहले रु.5.12 लाख की कीमत से बढ़कर रु.37,469 हो गई है. इस मोटरसाइकिल में 471 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 45.59 बीएचपी और 43.3 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

 

मॉडलGST 2.0 से पहले कीमतGST 2.0 के बाद कीमतअंतर
रेबेल 500₹5,12,000₹5,49,469₹37,469
NX 500₹5,90,000₹6,33,180₹43,180
2024 Honda NX 500 5

जनवरी 2024 में CB500X के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत आने वाली NX500 एडवेंचर बाइक की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. अब इसकी कीमत रु.5.90 लाख से बढ़कर रु.6.33 लाख हो गई है, यानी रु.43,180 का अंतर. इस मोटरसाइकिल में CB500X वाला ही 471 सीसी लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जो 8,600 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम बनाता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.


टैक्स बदलाव का असर सिर्फ़ रेबेल 500 और NX500 पर ही नहीं पड़ा है; होंडा की सभी बड़ी क्षमता वाली मोटरसाइकिलें (350 सीसी से ऊपर) अब इस बदले हुए टैक्स के अंतर्गत आ गई हैं और ज़्यादा महंगी हो गई हैं. जीएसटी परिषद ने 350 सीसी से ऊपर की बाइकों को 40% के नए स्लैब में डाल दिया है, जो पहले लगभग 31% (सेस सहित) की प्रभावी दर से ज़्यादा है.

 

हालाँकि, छोटी क्षमता वाले मॉडल सस्ते हो गए हैं. होंडा ने बदली हुई दरों का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया है. 350 सीसी से कम क्षमता वाली बाइकों पर जीएसटी 28%  से घटाकर 18% कर दिए जाने से इस सेग्मेंट के होंडा दोपहिया वाहनों की (एक्स-शोरूम) कीमतें रु.18,887 तक कम हो गई हैं.

 

बताई गई सभी कीमतें (एक्स-शोरूम) हैं और शहर दर शहर अलग-अलग हो सकती हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें