लॉगिन

ह्यून्दे इंडिया कारों और एसयूवी पर रु.80,000 तक दे रहा छूट, ऑफर केवल अक्तूबर के लिए मान्य

ये छूट वेन्यू, ग्रांड आई10 निऑस, एक्सटर और आई20 जैसी गाड़ियों पर दिए जा रहे हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 7, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ह्यून्दे अपने पोर्टफोलियो में चुनिंदा वाहनों पर कई तरह के लाभ की पेशकश कर रही है
  • एक्सटर पर रु.42,972 से लेकर वेन्यू पर रु.80,629 तक के फायदे हैं
  • केवल अक्टूबर 2024 के महीने में खरीदे गए वाहनों के लिए मान्य है

ह्यून्दे इंडिया ने अपना नया ब्रांड अभियान, 'ह्यून्दे सुपर डिलाइट डेज़' लॉन्च किया है. इसके अलावा, ऑटोमेकर त्योहारी सीजन के दौरान अपने पोर्टफोलियो में चुनिंदा वाहनों पर कई तरह के लाभ की पेशकश कर रहा है. इन गाड़ियों में वेन्यू, ग्रांड आई10 निऑस, एक्सटर और आई20 शामिल हैं. हालाँकि, ब्रांड ने कहा है कि ये लाभ केवल चुनिंदा वैरिएंट पर दिए गए हैं और केवल अक्टूबर 2024 में खरीदे गए वाहनों के लिए मान्य हैं.

 

यह भी पढ़ें: भारत में 2025 की शुरुआत में लॉन्च से पहले ह्यून्दे क्रेटा EV का कैबिन दिखा

Hyundai Venue 5c70bbf733

ह्यून्दे वेन्यू पर रु.80,629 तक के फायदे दिए जा रहे हैं

 

वाहनों पर दिए जाने वाले लाभों में ह्यून्दे वेन्यू पर रु.80,629  तक, ग्रांड आई10 निऑस पर रु.58,000 तक, एक्सटर पर रु.42,972 तक और ह्यून्दे i20 पर रु.55,000 तक की छूट शामिल है. इन छूटो में सहायक पैकेज पर छूट शामिल है, जिसमें वेन्यू पर रु.21,628 की एक्सेसरी पैकेज अब रु.5,999 में मिल सकता है, जबकि एक्सटर पर रु.17,971 का एक्सेसरी पैकेज अब रु.4,999 में दिया जा रहा है.

 

सितंबर 2024 में ह्यून्दे की बिक्री में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 10.38 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 64,201 वाहन रह गई. महीने में घरेलू बिक्री 51,101 वाहन रही, जो पिछले साल की 54,241 वाहन थी, जबकि निर्यात में भी पिछले साल की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आई.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें