लॉगिन

इंटरनेट पर छाई साइना नेहवाल के साथ BMW X6 की फोटो, जानें कार की कीमत

2012 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल ने भी अपने फैन्स को इसकी जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को चुना है. टैप कर जानें कीमत?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 20, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    खेल के मैदान के सितारे और उनके कारों के लेकर लगाव से पूरी दुनिया वाकिफ है. जहां क्रकेट के सितारे अपनी कुछ शानदार कारों को अपने गैराज में शामिल कर चुके हैं, इनके अलावा कुछ और भी स्टार्स हैं जो बेहतरीन वाहन चलाने का शौक रखते हैं, साइना नेहवाल उनमें से एक हैं. बाकियों की तरह 2012 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल ने भी अपने फैन्स को इसकी जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को चुना है. बैडमिंटन में पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी नई BMW X6 की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और कैप्शन में ‘आई लव माय कार’ लिखा है.

    ये भी पढ़ें : बिना ड्राइवर के चलने वाली कार की चपेट में आकर महिला की मौत, इस कार से हुआ हादसा
     
    साइना नेहवाल के फोटो अपलोड करते ही उनके फैन्स ने प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया है और उनके BMW X6 चुनने के चयल को भी काफी सराहा. हम जो देख पा रहे हैं उससे लगता है कि साइना नेहवाल ने यह कार कुछ समय के लिए चुनी है और यह BMW X6 की पहली जनरेशन कार है जिसे कंपनी ने 2013 में लॉन्च किया था. उस समय भारत में इस कार के डीजल वरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 78.90 लाख रुपए थी, वहीं इसके पेट्रोल इंजन की कीमत 93.40 लाख रुपए रखी गई थी. कंपनी ने कार को यूनीक और बेहतरीन डिज़ाइन में बनाया है.

    ये भी पढ़ें : इंटरनेट पर सामने आया BMW 7 सीरीज़ का इंटीरियर, जानें कितनी अपडेट हुई कार
     
    BMW ने X6 के डीजल वेरिएंट में Xड्राइव40d, 3.0-लीटर स्पोर्ट्स, 6-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 360 bhp पावर जनरेट करता है. X6 डीजल 6.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 236 किमी/घंटा है. कार के पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी ने 4.4-लीटर का Xड्राइव50i ट्विन टर्बो वी8 इंजन लगाया है. यह इंजन 407 bhp पावर और 600 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. यह कार सिर्फ 5.4 सेकंड में की 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है. दोनों वेरिएंट के इंजन को BMW ने 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    बीएमडब्ल्यू एक्स6 पर अधिक शोध

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें