लॉगिन

जनवरी 2025 से महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें

मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह अपनी सभी कारों की कीमत में जनवरी 2025 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 6, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुजुकी जनवरी 2025 से अपने सभी वाहनों की कीमत बढ़ाएगी
  • कीमतों में वृद्धि 4 प्रतिशत तक की जाएगी जो मॉडल के आधार पर अलग होंगी
  • जनवरी से कीमत बढ़ाने की घोषणा करने वाली मारुति सुजुकी 5वीं वाहन निर्माता बन गई है

मारुति सुजुकी अगले महीने से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करेगी. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा करते हुए कहा कि उसके लाइनअप में सभी कारों की कीमत जनवरी 2025 से चार प्रतिशत बढ़ जाएंगी. गौरतबल है कि मारुति सुजुकी के अलावा बीएमडब्ल्यू , मर्सिडीज़, ऑडी और ह्यून्दे जैसे वाहन निर्माता पहले ही नए साल से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं, उम्मीद है कि अन्य वाहन निर्माता भी अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान जल्द करेंगे.

Brezza

मारुति सुजुकी ने आज एक नियामक फाइलिंग के माध्यम से कीमत बढ़ाने की घोषणा की. कार निर्माता ने कहा कि कीमत में 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की संभावना है और यह मॉडल के आधार पर अलग हो सकती है. मारुति सुजुकी ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और काम-काज़ के खर्चों ने कार निर्माता को नए साल से इसका बोझ अपने ग्राहकों पर डालने के लिए मजबूर कर दिया है.

Maruti Suzuki Alto K10 Celerio S Presso Dream Series Five Things To Know 2

मारुति सुजुकी भारत में अब तक पांचवीं कार निर्माता है जिसने जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. सभी कार निर्माताओं ने अपने निर्णयों के पीछे इनपुट लागत और परिचालन व्यय में वृद्धि को प्रमुख कारण बताया है. मारुति सुजुकी द्वारा आज जारी बयान में कहा गया है, "हालांकि कंपनी लागत को अनुकूलित करने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन बढ़ी हुई लागत के कुछ हिस्से को बाजार में डालने की आवश्यकता है."

mssfdt9g maruti suzuki ertiga 625x300 24 November 18

मारुति सुजुकी लगभग 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता है. नवंबर में कार निर्माता ने 1.44 लाख से अधिक वाहनों की कुल घरेलू बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1.34 लाख वाहन बेचे थे. उपयोगिता वाहन सेग्मेंट, जिसमें ब्रेज़ा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा जैसी एसयूवी शामिल हैं, में 16.9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. उपयोगिता वाहनों, जिनमें अर्टिगा, एक्सएल6 और इनविक्टो जैसी एमपीवी भी शामिल हैं, ने मारुति की बिक्री को बढ़ावा दिया है क्योंकि छोटी कार सेग्मेंट खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें