लॉगिन

टाटा की नई कूपे-एसयूवी कर्व ईवी के बारे में यहां जानें 10 खास बातें

7 अगस्त को लॉन्च की गई, कर्व ईवी वर्तमान में टाटा कारों के पोर्टफोलियो में पेश की जाने वाली सबसे महंगी ईवी है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 12, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • टाटा कर्व ईवी टाटा के लाइनअप में नेक्सॉन ईवी के ऊपर स्थित है
  • तीन वैरिएंट में पेश किया गया
  • कीमतें रु.17.49 लाख से रु.21.99 लाख तक हैं

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में लंबे समय से प्रतीक्षित कर्व ईवी लॉन्च की है. कर्व को पहली बार 2022 में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था. इसकी कीमत रु.17.49 लाख (एक्स-शोरूम) है, यह वर्तमान में टाटा के वाहन पोर्टफोलियो में सबसे महंगी ईवी है, जो नेक्सॉन ईवी से ऊपर आती है. कर्व ईवी को इसके ICE समकक्ष के साथ पेश किया गया था जो सितंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

 

यह भी पढ़ें: ऑल-इलेक्ट्रिक टाटा कर्व ईवी कूपे एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.17.49 लाख से शुरू

 

3 पर्सोनास

Tata Curvv EV 6

टाटा कर्व ईवी को तीन ट्रिम्स या 'पर्सोनास' में पेश किया गया है जैसा कि कंपनी इसे कहती है. ये क्रिएटिव, अकॉम्प्लिश्ड और एंपावर्ड हैं.

 

12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

AD 4nXeTAPi7OA2K2UkLr3Wc7fZ sPUociDcwIRxvjIsX0faxSQR4C2A7MvEeVxVNxDBq BeohZODhNb0pB9eeVV65 mC9zL2GfvuEngfBKbQ12lqzEU

कर्व ईवी के कैबिन में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (दोनों हरमन द्वारा) मिलता है.

 

6 एयरबैग

Tata Curvv EV Top 10 Stats About Tata s Latest All Electric Coupe SUV 4

कर्व ईवी मानक के रूप में छह एयरबैग के साथ पेश किया गया है.

 

लेवल-2 ADAS

Tata Curvv EV Top 10 Stats About Tata s Latest All Electric Coupe SUV 3

टाटा कर्व ईवी पर लगभग 20 कार्यों के साथ लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) भी पेश कर रहा है.

 

2 बैटरी पैक विकल्प

 

कर्व ईवी दो बैटरी पैक- 45 kWh और 55 kWh के साथ आ सकती है.

 

585 किलोमीटर की दावा की गई रेंज

 

45 kWh बैटरी पैक वाला मॉडल 502 किमी की दावा की गई रेंज देगा, जबकि 55 kWh बैटरी पैक वाला लंबी दूरी का स्पेक एडिशन एक बार चार्ज करने पर 585 किमी की रेंज दे सकता है.

 

123 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर

AD 4nXcKNFyryvvf77tZRDc vL6t64yeW PU3PoezhzLk b8gMdcIqzSGRXW76waBwuA7hQC5U7ZMbhzSMzQOJZIY DUZFrQr8lsj4AoeCfQD7BjCLTIM

ईवी एक लिक्विड-कूल्ड पीएमएस मोटर के साथ आती है जो 45 kWh वैरिएंट में 152 bhp की ताकत और 55 kWh वैरिएंट में 167 bhp ताकत बनाता है. पीक टॉर्क का आंकड़ा दोनों वेरिएंट (215 एनएम) के लिए समान है.


8.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार


कर्व ईवी का 55 kWh वैरिएंट 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 8.6 सेकंड में पकड़ सकता है, जबकि 45 kWh वैरिएंट इसे 9 सेकंड से कम समय में पकड़ सकता है.

 

40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत

Tata Curvv EV Top 10 Stats About Tata s Latest All Electric Coupe SUV 2

यदि आपके पास 70 किलोवाट या उससे अधिक डीसी चार्जर तक पहुंच है, तो आप लगभग 40 मिनट में बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं.

 

कीमत रु.17.49 लाख

 

कर्व ईवी की शुरुआती कीमतें बेस वैरिएंट के लिए रु.17.49 लाख से लेकर सबसे महंगे वैरिएंट के लिए रु.21.99 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक हैं.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें