लॉगिन

अभिनेत्री सौम्या टंडन ने खरीदी नई मर्सिडीज बेंज ई-क्लास लग्जरी सेडान

फिल्म 'जब वी मेट' और कॉमेडी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' से घर-घर लोकप्रिय हुई सौम्या टंडन ने हाल ही में मर्सिडीज़ बेंज़ ई-क्लास खरीदी है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 26, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • अभिनेत्री सौम्या टंडन ने मर्सिडीज़ बेंज़ ई-क्लास की डिलेवरी हाल ही में ली है
  • ई-क्लास, मर्सिडीज-बेंज का विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय मॉडल है
  • सेडान का सबसे ताकतवर वैरिएंट 0-100 किमी की स्पीड 6 में पकड़ लेता है

बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेत्री सौम्या टंडन मर्सिडीज-बेंज खरीदने वाली नई सेलिब्रिटी बन गई हैं. हालाँकि, जर्मन लक्जरी कार निर्माता की एसयूवी चुनने वाली प्रसिद्ध हस्तियों की हालिया प्रवृत्ति के विपरीत, उन्होंने मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास खरीदी है. फिल्म 'जब वी मेट' में और कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री ने अपनी लग्जरी सेडान में हल्के पोलर व्हाइट शेड का विकल्प चुना है.

ई-क्लास, मर्सिडीज-बेंज का विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय मॉडल, वर्तमान में भारत में लॉन्ग-व्हीलबेस (LWB) में पेश किया गया है. मर्सिडीज-बेंज भारत-स्पेक सेडान को तीन वेरिएंट्स - ई 200, ई 220 डी, और ई 350 डी में बेचती है - जिनकी कीमत रु.76.05 लाख से रु.89.15 लाख (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है. नई पीढ़ी की ई-क्लास एलडब्ल्यूबी की भारत में बिक्री 2024 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने नई वॉल्वो C40 रिचार्ज खरीदी

 

हालांकि हम नहीं जानते कि सौम्या ने कौन सा पावरट्रेन चुना है, मर्सिडीज ई-क्लास को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ देती है, जिनकी तकनीकी खासियतों की जानकारी नीचे दी गई है.

सेडान का सबसे शक्तिशाली डीजल वेरिएंट 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 6 सेकंड से कुछ अधिक समय में पूरा कर सकती है.

 

भारत-स्पेक ई-क्लास डुअल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), एक पैनोरमिक सनरूफ, 3-ज़ोन क्लाइमेंट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग (सामने और पीछे), और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है.

 

इसके सुरक्षा फीचर्स में 7 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिरिटिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) शामिल हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें