लॉगिन

अक्टूबर 2024 में टाटा, मारुति की बिक्री में आई गिरावट, महिंद्रा, ह्यून्दे, टोयोटा और एमजी की बिक्री बढ़ी

अक्टूबर 2024 में कार की बिक्री मिश्रित रही, टाटा और मारुति जैसे प्रमुख वाहन निर्माताओं ने बिक्री में गिरावट दर्ज की, जबकि ह्यून्दे, महिंद्रा और अन्य कंपनियों ने वृद्धि दर्ज की.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 5, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • घरेलू बाजार में महिंद्रा की बिक्री साल-दर-साल 25 फीसदी बढ़ी
  • ह्यून्दे ने अक्टूबर 2024 में भारत में 55,568 कारें बेचीं
  • एमजी ने पिछले महीने साल-दर-साल 31 प्रतिशत की वृद्धि देखी

भारत में वाहन निर्माताओं ने अक्टूबर 2024 महीने के लिए अपनी व्यक्तिगत बिक्री रिपोर्ट की घोषणा की है. यात्री वाहन सेग्मेंट में, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में गिरावट देखी गई, जबकि महिंद्रा, ह्यून्दे, टोयोटा और एमजी उनकी बिक्री में क्रमशः वृद्धि दर्ज की गई. यहां देखिए कि ब्रांडों ने कैसा प्रदर्शन किया.

 

यह भी पढ़ें: नवंबर 2024 में लॉन्च होंगी ये कारें

 

ह्यून्दे इंडिया

2024 Hyundai Creta 49
ह्यून्दे ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 55,568 गाड़ियां बेचीं

 

ह्यून्दे ने अक्टूबर 2024 में 70,078 वाहनों की कुल बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2 प्रतिशत की वृद्धि है. घरेलू बिक्री में महज 0.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इस महीने बिक्री 55,568 वाहन रही, जो पिछले साल 55,128 वाहन थी. इस बीच अक्टूबर 2024 में निर्यात 14,510 वाहन रहा, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. ह्यून्दे का कहना है कि महीने में ब्रांड की कुल बिक्री में उसकी एसयूवी रेंज का हिस्सा 68.2 प्रतिशत था, जबकि सीएनजी ने कुल बिक्री में 14.9 प्रतिशत का योगदान दिया.

 

टाटा मोटर्स

Tata Nexon Diesel MT 22
टाटा अक्टूबर 2024 में भारत में 48,131 कारें बेचने में कामयाब रही

 

टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2024 में 48,423 वाहनों की कुल यात्री वाहन बिक्री की सूचना दी. घरेलू बाजार में, कुल पीवी बिक्री 48,131 कारों की रही, जबकि निर्यात में 292 कारें (साल-दर-साल 3 प्रतिशत की गिरावट) हुई. ब्रांड के लिए इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 5,355 वाहन (निर्यात सहित) रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2 प्रतिशत की गिरावट है. ब्रांड की कुल बिक्री (कमर्शियल व्यवसाय सहित) अक्टूबर 2023 के दौरान 82,954 वाहनों की तुलना में 82,682 वाहन रही.

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा

Mhindra Scorpio Travelogue 1
महिंद्रा ने 54,504 वाहनों की बिक्री के साथ साल-दर-साल 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने निर्यात और कमर्शियल वाहनों सहित कुल 96,648 वाहनों की बिक्री दर्ज की. घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री 54,504 वाहन रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है. विदेशी कारोबार सहित ब्रांड के लिए कुल एसयूवी बिक्री 55,571 थी. यात्री वाहनों के लिए YTD आंकड़ों में भी 22 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है और पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,58,622 वाहनों की तुलना में 3,14,714 वाहनों की बिक्री हुई.

 

मारुति सुजुकी

Maruti Suzuki Fronx long term 22
पिछले साल के इसी महीने की तुलना में मारुति की बिक्री 5% कम रही

 

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 2,06,434 वाहनों की कुल बिक्री दर्ज की, जो ब्रांड के अनुसार इसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है. घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन की बिक्री 1,59,591 कारों की रही - जो 5 प्रतिशत कम है, क्योंकि पिछले साल इसी महीने में बिक्री 1,68,047 वाहन थी. जहां तक ​कुल निर्यात आंकड़ों का सवाल है, वाहन निर्माता ने पिछले महीने 33,168 वाहनों की शिपिंग की, जो पिछले साल के इसी महीने में 21,951 वाहनों से अधिक है. वित्तीय वर्ष (अप्रैल-अक्टूबर) में, देश में कुल यात्री वाहन की बिक्री 1,004,205 वाहनों की थी - जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3 प्रतिशत कम है.

 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर

2tbjr5g toyota fortuner 625x300 08 April 19
टोयोटा ने 30,845 कारों (निर्यात सहित) की कुल बिक्री की सूचना दी

 

अक्टूबर 2024 में 30,845 कारों के (निर्यात सहित) के साथ  टोयोटा ने साल-दर-साल बिक्री में 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. घरेलू बिक्री 28,138 वाहनों की रही, जबकि निर्यात 2,707 वाहनों का रहा. कंपनी ने कहा कि वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों में उसकी कुल बिक्री 1,93,468 वाहनों की रही - जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है.


एमजी मोटर इंडिया

MG windsor image 12
एमजी ने अपनी बिक्री के पहले महीने में विंडसर ईवी की 3,116 कारें बेचीं

 

एमजी मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2024 में 7,045 वाहनों की बिक्री के साथ बिक्री में साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की. पिछले साल के इसी महीने की तुलना में बिक्री 31 प्रतिशत अधिक थी. ऑटोमेकर के नये इलेक्ट्रिक वाहन, विंडसर ईवी की बिक्री ने कुल बिक्री में 3,116 कारों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. कंपनी ने यह भी बताया कि उसकी 70 फीसदी बिक्री उसकी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज से हुई है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें