लॉगिन

सिट्रॉएन C3 की कीमतें 2023 में दूसरी बार बढ़ीं, जानें कितनी महंगी हुई कार

सी3 की कीमतों में यह साल की दूसरी बढ़ोतरी है, इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2023 में कार की कीमतों में ₹27,500 तक की वृद्धि की थी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 14, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉएन ने भारत में सिट्रॉएन C3 की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी है. इस साल दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी के बाद यह हैचबैक ₹18,000  महंगी हो गई है. कंपनी का कहना है कि सिट्रॉएन अपने वाहन लाइन-अप को BS6 फेज़ 2 और ई20 ईंधन-अनुरूप इंजनों के साथ बदल रहा है, जो 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा. इस बदलाव के हिस्से के रूप में, नए मॉडलों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. 

     

    नई मूल्य वृद्धि के बाद, सिट्रॉएन C3 हैचबैक अब ₹6.16 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आती है, जबकि सबसे महंगे फील वाइब डुअल-टोन टर्बो मॉडल की कीमत अब ₹8.25 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है.

     

    iqf94t0g citroen c3 625x300 16 September

    कंपनी का कहना है कि बीएस6 फेज़ के अनुरूप तैयार वाहनों की कीमत में इजाफा किया गया है

     

    बता दें सिट्रॉएन C3 को भारत में ₹5.70 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. यह तमिलनाडु में ऑटोमेकर की तिरुवल्लूर निर्माण प्लांट में निर्मित है. कंपनी ने पिछले साल ला मैसन शोरूम से अपनी ग्राहक डिलेवरी शुरू की थी.

     

    cjjdqh78 citroen c3 625x300 16 September

    इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2023 में कार की कीमतों को बढ़ाया था

     

    मेड इन इंडिया सिट्रॉएन C3 पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, नई दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, गुड़गांव, मुंबई, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, विजाग, कालीकट और कोयम्बटूर जैसे 19 शहरों में शोरूम से खरीदने के लिए उपलब्ध है.

     

    C5 एयरक्रॉस SUV के बाद सिट्रॉएन C3 हैचबैक भारत में कंपनी का दूसरा मॉडल है. यह C3 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश करता है. सबसे पहले इसमें एक 1.2-लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर शामिल है, जो 81 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसके अलावा इसमें एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 109 बीएचपी और 190 एनएम बना सकता है. ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए कार को क्रमशः 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी मिलता है.

     

    फीचर्स की बात करें तो कार एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि के साथ आती है. वाहन निर्माता 24×7 सड़क के किनारे सहायता के साथ वाहन के साथ दो साल या 40,000 किमी की मानक वारंटी दे रही है. नई सिट्रॉएन C3 का मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर से होगा. 

    Calendar-icon

    Last Updated on March 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें