लॉगिन

कार एंड बाइक अवॉर्ड्स 2025: कावासाकी KLX 230 बनी (500 सीसी तक) एडवेंचर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर

KLX 230 कावासाकी की नई और डुअल परपज़ वाले सेगमेंट में पहली पेशकश है जो मोटरसाइकिल राइडर्स के लिए एक उचित ऑफ-रोड केंद्रित मशीन उपलब्ध कराती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 10, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • कावासाकी KLX 230 को एडवेंचर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (500 सीसी तक) का अवार्ड मिला
  • 233 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है
  • कावासाकी की KLX सीरीज़ पर आधारित हल्के वज़न के साथ आती है

पिछले कुछ सालों में ऑफ-रोड सेंट्रिक मोटरसाइकिलों ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. ‘एडवेंचर’ और ‘ऑफ-रोड’ आधारित वाहनों की बढ़ती मांग के साथ, कावासाकी ने एक कदम आगे बढ़ाया है और कावासाकी KLX 230 को लॉन्च किया है जो इस साल के कार एंड बाइक पुरस्कारों के लिए एडवेंचर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (500 सीसी तक) की विजेता बन गई है.

 

यह भी पढ़ें: कावासाकी KLX 230 भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु. 3.30 लाख

CNB 2709 copy

कावासाकी KLX 230 जूरी मीट के दौरान मद्रास इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक पर काफी सरप्राइज साबित हुई. हालांकि यह जूरी के चेहरों पर मुस्कान से कुछ हद तक स्पष्ट था, KLX 230 ने अपने 21-18 व्हील सेटअप और पतले टायरों के बावजूद कॉर्नरिंग के दौरान काफी आत्मविश्वास जगाया. KLX 230 के बारे में जो बात उल्लेखनीय है, वह है इसका इंजन जो बहुत ही तेज लगता है, जिसे मोटरसाइकिल के कम वजन से और भी बेहतर बनाया गया है जो 139 किलोग्राम है.

 

जहां KLX 230 ने अच्छे अंक मिले, इसके बाद नई और बेहतर दूसरी पीढ़ी की येज़्दी एडवेंचर और फिर होंडा NX500 का स्थान रहा. हालाँकि येज़्दी एडवेंचर को अब बंद हो चुकी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 का सबसे अच्छा विकल्प माना जा सकता है, लेकिन कावासाकी KLX 230 इस सेगमेंट में नया स्वाद, कैरेक्टर और बहुमुखी प्रतिभा लेकर आई है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें