एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन रु.16.65 लाख में हुआ लॉन्च, सिर्फ 300 कारों तक होगी बिक्री

एक साल पहले लॉन्च होने के बाद से विंडसर ईवी का यह पहला खास वैरिएंट है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 9, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • इंस्पायर वैरिएंट पर जगह-जगह काले रंग का इस्तेमाल किया गया है
  • बैटरी एज़-ए-सर्विस के बाद कीमत रु. 9.99 लाख है
  • 38 kWh बैटरी पैक मिलता है

एमजी विंडसर ईवी का पहला वैरिएंट एडिशन इंस्पायर एडिशन लॉन्च हो गया है. रु.16.65 लाख (बैटरी-एज़-अ-सर्विस विकल्प के साथ रु.9.99 लाख) की कीमत वाले इस वैरिएंट में मुख्य रूप से डिज़ाइन अपडेट दिए गए हैं, जिनमें ब्लैक-आउट बाहरी एलिमेंट्स और कैबिन के अंदर लाल रंग के एक्सेंट शामिल हैं. 300 यूनिट तक सीमित, इंस्पायर एडिशन इस मॉडल के लॉन्च के एक साल पूरे होने का प्रतीक है, इस दौरान एमजी ने विंडसर ईवी की 40,000 से ज़्यादा यूनिट्स बेची हैं.

 

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने खरीदी MG M9 लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी

MG Windsor EV Inspire Edition Launched Price Details 4

विंडसर इंस्पायर एडिशन में डुअल-टोन पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक बाहरी रंग है, जिसकी खासियत रोज़ गोल्ड क्लैडिंग वाले ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक ORVMs और इंस्पायर बैजिंग है. इस स्पेशल एडिशन में एक एक्सेसरी पैक भी शामिल है, जिसमें फ्रंट ग्रिल एलिमेंट और बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर्स पर रोज़ गोल्ड स्टाइलिंग के संकेत दिए गए हैं.

MG Windsor EV Inspire Edition Launched Price Details 2

कैबिन की बात करें तो, इंस्पायर एडिशन में संगरिया रेड और ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, हेडरेस्ट पर कढ़ाई वाला इंस्पायर लोगो और पूरे कैबिन में सुनहरे रंग की सजावट के साथ इसकी थीम बरकरार है. इसमें थीम वाले मैट, कुशन, रियर विंडो सनशेड और लेदर की कवर भी हैं.

MG Windsor EV Inspire Edition Launched Price Details 3

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन में 38 kWh का बैटरी पैक लगा है जो आगे के पहियों को चलाने वाले परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से जुड़ा है. यह सेटअप 134 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. एमजी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 331 किलोमीटर तक चल सकती है, और डीसी फ़ास्ट चार्जिंग से बैटरी लगभग 40 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.

 

लिमिटेड एडिशन वाले विंडसर इंस्पायर वैरिएंट की बुकिंग आज (9 अक्टूबर) से शुरू हो रही है, तथा डिलेवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें