लॉगिन

टाटा कर्व से लेकर ह्यून्दे अल्कज़ार तक सितंबर में भारत में लॉन्च को तैयार हैं ये कारें

सितंबर 2024 में भारत में कम से कम पांच कारें लॉन्च होंगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 28, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • टाटा मोटर्स 2 सितंबर को ICE कर्व लॉन्च करेगी
  • मर्सिडीज-बेंज 5 सितंबर को मायबाक़ ईक्यूएस लॉन्च करेगी
  • 9 सितंबर को भारत में नई पीढ़ी की अल्कज़ार लॉन्च होगी

अगस्त 2024 के महीने में भारत में नई कारों की लॉन्चिंग की लहर देखी गई और यह त्योहारी सीज़न की शुरुआत भी थी. यही सितंबर में भी जारी रहेगा और एमजी मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, ह्यून्दे इंडिया और मर्सिडीज-बेंज इंडिया सहित कई प्रमुख वाहन निर्माता भारतीय बाजार में नई पेशकश और नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.

 

यहां सितंबर 2024 में लॉन्च होने वाली सभी कारों और एसयूवी की जानकारी यहां दी गई है.

 

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी की बुकिंग आज से हुई शुरू, 23 अगस्त से मिलेगी डिलेवरी

 

टाटा कर्व ICE

tata curvv revealed in production form carandbike 12 d9396a5c19
टाटा कर्व पेट्रोल-डीज़ल मॉडल 2 सितंबर को लॉन्च होगा 

 

पिछले महीने कर्व ईवी के लॉन्च के बाद, टाटा मोटर्स 2 सितंबर को भारत में कर्व ICE (पेट्रोल-डीज़ल) मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है. कर्व ICE को तीन पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया जाएगा,जिसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, एक 1.5-लीटर टर्बोडीज़ल, और नया हाइपरियन 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) शामिल हैं. कर्व ICE की कीमत रु.12- रु.18 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज़-मायबाक़ EQS 680 भारत में 5 सितंबर को होगी लॉन्च

 

मर्सिडीज-मायबाक़ ईक्यूएस

mercedes maybach eqs 680 super luxury suv debuts 600km range carandbike 2 28876efaaa
 मर्सिडीज़-मायबाक ईक्यूएस 680 संभवत: कंपनी भारत में सबसे महंगी कार होने की संभावना है

 

5 सितंबर को भारत में मर्सिडीज-मायबाक़ ईक्यूएस 680 का लॉन्च होगी. ईक्यूएस मायबाक़ ने अप्रैल 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत की और यह मायबाक़ की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है. इसमें स्थायी चुंबक मोटरें हैं जो 649 बीएचपी की ताकत और 950 एनएम टॉर्क पैदा करती हैं, जिससे यह 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है, और EQS 680 की बैटरी लगभग 108 kWh की प्रयोग करने योग्य क्षमता के साथ आती है, जो फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर की दावा की गई रेंज देती है. यह भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज की सबसे महंगी ईवी होने की उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें: सितंबर में लॉन्च से पहले हुआ ह्यून्दे अल्कज़ार फेसलिफ्ट का खुलासा, बुकिंग शुरू

 

ह्यून्दे अल्कज़ार फेसलिफ्ट

Hyundai Alcazar facelift 3 a0bd49c181
ह्यून्दे 9 सितंबर को अपनी अल्कज़ार फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी 

 

ह्यून्दे 9 सितंबर को भारत में फेसलिफ़्टेड अल्कज़ार को लॉन्च करने के लिए तैयार है. सिलसिलेवार तरीके से एसयूवी की एक के बाद एक देखी गईं जासूसी तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ है, और बुकिंग अब रु.25,000 की टोकन राशि के साथ खुली है. अल्कज़ार फेसलिफ्ट चार वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर शामिल हैं. इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं, दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं. नए मॉडल की कीमतें मौजूदा रेंज से थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है, जो रु.16.78 लाख से शुरू होती है और रु.21.28 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

 

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी भारत में 11 सितंबर को होगी लॉन्च

 

एमजी विंडसर

mg windsor ev 15 6 inch touchscreen revealed carandbike afb4285c4c
एमजी मोटर्स इंडिया 11 सितंबर को भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार विंडरस लॉन्च करेगी

 

एमजी मोटर इंडिया 11 सितंबर को भारतीय बाजार में अपनी तीसरा इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. विंडसर ईवी में 460 किलोमीटर की अनुमानित रेंज के साथ 50.6 kWh की बैटरी होने की उम्मीद है. विंडसर ईवी को आगे के पहियों को चलाने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 134 बीएचपी की ताकत और 200 एनएम का पीक टॉर्क बनाती है. इसकी कीमत रु.15 से 20 लाख  के बीच होने की उम्मीद है, जो एमजी लाइनअप में कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के बीच फिट होगी.

 

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन iCNG भारत में हुई पेश

 

टाटा नेक्सॉन iCNG

2024 Tata Nexon CNG
टाटा नेक्सॉन सीएनजी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में दिखाया गया था और कंपनी सितंबर 2024 में इसे लॉन्च कर सकती है

 

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में अपने पेश होने के बाद, टाटा मोटर्स सितंबर में नेक्सॉन iCNG लॉन्च कर सकती है. यह मॉडल फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ टाटा की पहली टर्बो-पेट्रोल कार होगी और कंपनी की CNG में पांचवां मॉडल होगी. नेक्सॉन iCNG में एक डुअल-सिलेंडर सिस्टम होगा जिसमें बूट फ्लोर पर टैंक लगे होंगे और एक ऑटो स्विच फीचर होगा जो CNG का लेवल कम होने पर ऑटोमेटिकली पेट्रोल पर स्विच कर लेगा. हालांकि सटीक फीचर्स का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि ताकत के आंकड़े मानक नेक्सॉन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के 118 बीएचपी और 170 एनएम टॉर्क से थोड़े कम होंगे. कीमतें पेट्रोल-डीज़ल वैरिएंट के समान होने की उम्मीद है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

टाटा कौरवव पर अधिक शोध

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें